शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

कार्मिक की मृत्यु पर कौन-कौन से परिलाभ मिलते है?


प्रश्न:- कार्मिक की मृत्यु पर कौन-कौन से परिलाभ मिलते है?

उत्तर:- 1⃣
सामूहिक व्यतिगत दुर्धटना बीमा की राशि दो लाख रूपीज़ ।परंतु 01-05-2017 से 3 लाख कर दी गई है।

2⃣
राज्य बीमा नियम 1998(SI)
सेवा में रहते हुए कार्मिक की मृत्यु होने पर बीमित राशि का दुगुना भुगतान दिया जाएगा।

3⃣
राजस्थान राज्य कर्मचारी सामान्य प्रावधायी निधि नियम 1997 के अनुसार आपकी GPF में जमा राशि।

4⃣
अनुग्रह अनुदान(Ex-gratia grant)

1.अपने सामान्य स्थिति में मुख्य कार्यालय के बाहर मृत्यु होने पर :- अनुग्रह अनुदान की राशि 
(कार्मिक की बेसिक 10,000 तक होने पर पच्चास हजार
यदि बेसिक 10001 से 19999 तक होने पर अस्सी हजार रुपये और बेसिक 20,000 से अधिक होने पर एक लाख रुपये तक का अनुग्रह अनुदान मिलता है।)

2.यदि मृत्यु का कारण दुर्घटना है तो अनुग्रह अनुदान की राशि बिस लाख रुपये होंगें।

5⃣
सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर मृत्यु उपादान
यदि कार्मिक की कुल सेवा एक वर्ष से कम हो तो 2 माह का वेतन,एक वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष  से कम होने पर 6 माह का वेतन, 5 वर्ष या अधिक परंतु 20 वर्ष से कम होने पर 12 माह का वेतन और 20 वर्ष से अधिक  की सेवा होने पर जितने वर्ष की सेवा या नोकरी की है उतने ही महीने का वेतन मिलेगा।जैसे किसी कार्मिक के 30 वर्ष की सेवा के बाद मृत्यु होती है तो उन्हें 30 माह का वेतन मिलेगा।परंतु कुल वेतन 33 माह के वेतन से अधिक नही हो सकता और कुल महीनों के वेतन भी दस लाख से अधिक नही हो सकता।
*नोट:- क्रम संख्या 01 से 05 तक के लिए अपना मूल बांड मृत्यु प्रमाण पत्र या पोस्टमार्टम रिपोर्ट ,स्कूल के लेटरहेड पर कार्मिक का विवरण लेकर नॉमिनी का विवरण सहित क्लेम हेतु अपने जिले की SIPF आफिस में डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करें।*

6⃣
अपनी सेवा में कुल उपार्जित अवकाश या PL का भुगतान ।

7⃣
विभागीय नियमानुसार पेंशन भी मिलेगी।

8⃣
राजस्थान राज्य मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्तिनियम 1996 के अनुसार अपने आश्रित को नियुक्ति मिलेगी।

आश्रित का अर्थ पति या पत्नी,पुत्र,अविवाहित,या विधवा पुत्री , या परित्यक्ता पुत्री,मृत राज्य कर्मचारी द्वारा अपने जीवन काल मे वैध रूप से लिये गए दत्तक पुत्र या पुत्री से है।

▶नोट:- यदि मृतक की पत्नी या पति राज्य या केंद्र के सेवा में हो तो पति पत्नी या पुत्र एवम पुत्रियों किसी को भी अनुकंपा नियुक्ति नही मिलेगी।
▶यदि मृतक की अविवाहित पुत्री या कोई भी एक पुत्र  या दत्तक पुत्र या पुत्री राजकीय  सेवा में हो तो उसके पुत्रों एवम पुत्रियों को अनुकम्पा नियुक्ति नही मिलेगी।परंतु मृतक का पति या पत्नी को मिल सकती है।
▶यदि मृतक के पुत्र की पत्नी या पुत्र या अविवाहित पुत्री के राजकीय सेवा में होने पर मृतक के पुत्र को अनुकम्पा नियुक्ति नही दी जा सकती।क्योंकि मृतक का पुत्र अपने पिता या माता पर आश्रित न होकर अपनी पत्नी या अविवाहित पुत्रियो या पुत्र पर आश्रित है।

9⃣
यदि कार्मिक की LIC या  किसी अन्य कंपनी में जमा प्रीमियम का insurance लेने हेतु अपना मूल बांड मृत्यु प्रमाण पत्र या पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेकर नॉमिनी का विवरण सहित संबधित कंपनी में क्लेम हेतु डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करें।

बैंक के ATM पर भी फ्री में दुर्घटना बीमा होती है।इसकी राशि पच्चीस हजार से पांच लाख तक होती है।
यदि आपके पास प्लैटिनम कार्ड पर दो लाख का बीमा ,क्लासिक कार्ड पर पचास हजार का दुर्घटना बीमा,किसान डेबिट कार्ड और पंजाब मित्र कार्ड पर पचीस हजार तथा मास्टर रक्षक प्लैटिनम कार्ड पर पाँच लाख का बीमा होता है।इसके लिए 2 से 5 माह में बैंक से संपर्क करें।यह लाभ केवल दुर्घटना में मृत्यु पर ही मिलेगा।

1⃣ 1⃣
बैंक एकाउंट के बचत खाते पर भी बारह रुपये वार्षिक का दुर्घटना बीमा होने पर 2 लाख की राशि मिलेगी।

इसी प्रकार 360 या 365 रुपये की वार्षिक दुर्घटना बीमा होने पर भी दुर्घटना बीमा मिलेगा।
एक छोटा सा प्रयास

         

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

Shortcut Keys

कुंजी (Shortcut Keys)
बहुत अच्छी जानकारी है बस 5 मिनट लगेंगे पढ़ें जरूर !
,
Ctrl + N
नई फ़ाइल बनाने के किए
Ctrl + Shift + A
केपीटलाइज करने के लिए
Ctrl + O
फाइल खोलने के लिए
Alt + Ctrl + M
कमेंट देने के लिए
Ctrl + W
फाइल को बंद करने के लिए
Alt + F10
एप्लिकेशन को मिनीमाइज़ करने के लिए
Ctrl + S
वर्ड डॉकयुमेंट को सेव करने के लिए
Ctrl + F
फ़ाइल में किसी भी अक्षर या शब्द को ढूंढने के लिए
Alt + Ctrl + Y
कर्सर को अगले पेज पर ले जाने के लिए I.G.C.S.M BAJNA
Alt + F5
एप्लिकेशन को रिस्टोर करने के लिए
Alt + Ctrl + 1 - Apply Heading 1
( टेक्स्ट की स्टाइल हेडिंग 1 के लिए )
Alt + Ctrl + 2 - Apply Heading 2
टेक्स्ट की स्टाइल हेडिंग के लिए )
ctrl +H
टेक्स्ट को रिप्लेक्स करने के लिए
Ctrl+ G
दिये गए पेज नंबर पर पाहुचने के लिए
Alt + Ctrl + Home
डॉकयुमेंट को ब्राउज करने के लिए I.G.C.S.M BAJNA
Ctrl + Z
अन्डु करने के लिए
Ctrl + y
रिडु करने के लिए
Ctrl + Shift + L
लिस्ट में बुलेट देने के लिए
Alt + Ctrl + K
ऑटो फॉरमेट के लिए
F3 or Alt + Ctrl + V
ऑटो टेक्स्ट के लिए
Ctrl + B or Ctrl + Shift + B
बोल्ड करने के लिए
Ctrl + Shift + F5
बुकमार्क देने के लिए
Ctrl + Page Down
अगले पेज पर जाने के लिए
Ctrl + Shift + F I.G.C.S.M BAJNA
फॉन्ट को बदलने के लिए
Ctrl + Shift + P
फॉन्ट की साइज को बदलने के लिए
Ctrl + Shift + >l >
फॉन्ट की साइज को 2 प्वाइंट बड़ाने के लिए
Ctrl + Shift + l
फॉन्ट की साइज को 2 प्वाइंट घटाने के लिए
Ctrl + ]
फॉन्ट की साइज को एक-एक प्वाइंट बड़ाने के लिए
Ctrl + [
फॉन्ट की साइज को एक एक प्वाइंट घटाने के लिए I.G.C.S.M BAJNA
Ctrl + I
फॉन्ट को इटालिक करने के लिए
Ctrl + U
फॉन्ट को अंडरलाइन करने के लिए
Ctrl + Shift + D
फॉन्ट को डबल अंडरलाइन करने के लिए
Ctrl + Shift + K
फॉन्ट स्टाइल को बदलने के लिए
Ctrl + = Ctrl + =
सबस्क्रिप्ट करने के लिए
Ctrl + Shift + +Ctrl + Shift + +
सुपर स्क्रिप्ट करने के लिए
Ctrl + 1
एक लाइन स्पेस देने के लिए
Ctrl + 2 Ctrl + 2
दो लाइन स्पेस देने के लिए
Ctrl + 5
1.5 लाइन स्पेस देने के लिए
Ctrl + 0
लाइन के स्पेस को लगाने व हटाने के लिए
Ctrl + E
पेरेग्राफ को सेंटर एलाइन मेंट मे सेट करने के लिए I.G.C.S.M BAJNA
Ctrl + J
पेरेग्राफ को जस्टीफाइ करने के लिए
Ctrl + L
पेरेग्राफ को दायां एलाइन मेंट मे सेट करने के लिए
Ctrl + R
पेरेग्राफ को बायां एलाइन मेंट मे सेट करने के लिए
Ctrl + Shift + Enter
कॉलम को ब्रेक करने के लिए
Ctrl + Shift + F8
कॉलम को सलेक्ट करने के लिए
Ctrl + C
किसी भी फ़ाइल, फोल्डर व टेक्स्ट मेटर को कॉपी करने के लिए
Ctrl + Shift + C
किसी भी टेक्स्ट फारमेट को कॉपी करने के लिए
Alt + Shift + F7
डिस्कनरी को ऑपन करने के लिए
Ctrl + F5
डॉकयुमेंट को रिस्टोर करने के लिए
Ctrl + T
हेन्डिंग इन्डेंन्ट करने के लिए
F1
किसी प्रकार की मदद के लिए
Ctrl + Shift + H
छिपाने (Hidden करने) के लिए
Alt + F8
मेक्रो को ओपेन करने के लिए
Alt + Shift + K
मेल मर्ज को चेक करने के लिए
Alt + Shift + E
मेल मर्ज मे डेटा सोर्स को बदलने के लिए
Alt + Shift + M
मेल मर्ज को प्रिंट करने के लिए
Ctrl + Enter
पेज को ब्रेक करने के लिए
F2
सलेक्टेड फाइल व फोल्डर को रिनेम करने के लिए
F4
लास्ट एक्सन को रिपिट करने के लिए
F9
सलेक्टेड फिल्ड को अपडेट करने के लिए
F10
मीनू बार को एक्टिव करने के लिए
F11
अगली फिल्ड पर जाने के लिए
F12
फाइल को सेव एज करने के लिए
.
जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक और
शेयर अवश्य करें...!

शनिवार, 8 अप्रैल 2017

अपने PAN Card में Aadhar Number को Link कैसे करें?

प्रश्न:- अपने PAN Card में Aadhar Number को Link कैसे करें?

उत्तर:- सर्वप्रथम नीचे दी गई Link को ओपन करें।

https://incometaxindiaefiling.gov.in

Link को open करने पर ऊपर दाई तरफ
New to e-Filing ? के नीचे
⬇⬇⬇⬇⬇

Registrar Yourself पर क्लिक करें।
क्लिक करने पर ➡Registration form खुलेगा।
Select User Type
⏬⏬⏬⏬⏬
Individual/HUF
⚪Individual ⚪HUF
में Individual के आगे बने गोले का चयन करें।

▶शेष सभी coloumn को खाली छोड़ दे ।
⏬⏬⏬⏬⏬⏬
सबसे नीचे Continue पर क्लिक करें।

▶Continue करने पर Registration Form Individual खुलेगा।
इसमें निम्न एंट्री करनी होगी।
▶PAN No-------------
▶Surname------------
▶Middle Name------
▶First Name-------
▶Date of Birth-----

⏩⏩PAN NUMBER में
अंग्रेजी में कैपिटल लेटर्स में ही भरें।

▶Surname भरना जरूरी है।

⏬⏬⏬⏬⏬⏬
जैसे किसी का नाम VINOD KUMAR BUDANIYA हो तो sirname BUDANIA MIDDLE नाम KUMAR और FIRST NAME में VINOD होगा।
▶▶▶▶▶
परंतु नाम VINOD KUMAR हो तो SURNAME KUMAR होगा और FIRST नाम VINOD होगा जबकि मिडिल नाम खाली ही रहेगा।

▶▶▶▶▶▶
यदि आपका नाम VINOD ही है तो SURNAME में VINOD भरें तथा मिडिल नाम और फर्स्ट नाम खली ही रहेगा।

▶▶▶▶▶▶
DATE OF BIRTH के सामने बने कैलेंडर पर क्लिक करके सबसे पहले वर्ष,महीने का नाम और अंत में तारीख पर क्लिक करें।

⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
CONTINOUE पर क्लिक करें।
▶▶▶▶▶
आगे एक न्य पेज खुलेगा।इसमें मांगी गई सुचना भरें।इसमें आप अपने मोबाइल नंबर ईमेल ID आदि भरें।नये पासवर्ड सेट करें।OTP आपकी मेल ID और आपके मोबाइल  नंबर पर आयेगी।
इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

*नोट*नये पासवर्ड में एक न्यूमेरिक ,एक albhabetic और एक स्पेशल character होना चाहिए।
✅✅✅✅✅✅

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने पर होम पेज पे आ जाएं
या पुनः खोलें।

प्रश्न:- मैंने पहले ही अपने PAN नंबर को रजिस्टर्ड क्र रखा है तो अब मैं मेरे आधार नंबर पैन कार्ड से  कैसे लिंक करू?
उत्तर:- ऊपर नये बनाये गए पासवर्ड और पूर्व में रजिस्टर्ड के लिए same ही तरीका है यहाँ से  नीचे दी गई Link को ओपन करें।

https://incometaxindiaefiling.gov.in

Link को open करने पर Registered User ? के नीचे
⬇⬇⬇⬇
Login here. पर क्लिक करें।

➡Login page खुलेगा।

➡लॉगिन पेज में User ID में आपके PAN number भरें।
➡पासवर्ड भरें। जो आपने ऊपर बताई गई विधि से या पूर्व में बनाये थे।

➡Date Of Birth को कैलेंडर पर क्लिक करके वर्ष,महीना और तारीख को सेलेक्ट करके भरें।

➡कैप्चा भरें।

➡लॉगिन पर क्लिक करें।
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
लॉगिन करने पर नया पेज खुलेगा।
▶इसमें Profile Setting पर क्लिक करें।

▶प्रोफाइल सेटिंग करने पर नीचे की तरफ link Aadhar के विकल्प पर क्लिक करके आधार नंबर डालें।
▶आपके आधार नंबर में दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगी।इस ओटीपी को भरकर आप आधार कार्ड के जोड़ने की रिक्वेस्ट सेंड हो जाएगी।इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर और मेल id पर इसकी सूचना आ जाएगी।एक या दो दिन में आपके आधार नंबर को approve करके लिंक हो जाएगा।इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर सन्देश के द्वारा आ जायेगी।

प्रश्न:-मैंने पहले रजिस्टर्ड किया था परंतु अब पासवर्ड भूल गया क्या करूँ?

▶उत्तर:- https://incometaxindiaefiling.gov.in
को खोलें।
➡Registered user के नीचे login here पर क्लिक करें।
➡लॉगिन पेज पर नीचे की तरफ लॉगिन के पास Forget password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡ओटीपी और मांगी गई सूचनाओं की सहायता से नए पासवर्ड सेट करें।परंतु यदि रजिस्ट्रेशन के समय आपने अपने मोबाइल नंबर और ईमेल ID नही दी ।
ये रजिस्ट्रेशन आपने किसी CA से करवाया था या किसी कंप्यूटर वाले से ITR भरवाया था तो वह CA अपने स्वयं के मोबाइल नंबर दाल देता है ऐसी स्तिथि में आप पासवर्ड प्राप्त नही कर सकते क्योंकि पासवर्ड की ओटीपी CA या कंप्यूटर वाले के दिए गए मोबाइल नंबर पर जाएगी।

*नोट:-* जो कर्मचारी ITR या इनकम टैक्स का रिफंड पाने हेतु किसी CA या कंप्यूटर वाले से करवाते है और CA या कंप्यूटर वाले ने अपने स्वयं के मोबाइल नंबर दे रखे है और आपको पासवर्ड नही दे रखे है तो आप उनसे संपर्क करें उन्हें अपने आधार नंबर बताएं ताकि वह आपके आधार नंबर पैन के साथ लिंक क्र देगा।

जो पहली बार पैन कार्ड का प्रयोग कर रहे है या जिन्होनें कभी कोई ITR या इनकम टैक्स रिफंड नही लिया उनको ऊपर बताई गई विधि का प्रयोग करके अपने पैन नंबर को आधार से जोड़े।

एक छोटा सा प्रयास

प्रस्तुतकर्त्ता:-विनोद कुमार बुडानिया व.अ.
रा आ उ मा वि अड़सिसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू।
            धन्यवाद
*एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप*