शनिवार, 8 अप्रैल 2017

अपने PAN Card में Aadhar Number को Link कैसे करें?

प्रश्न:- अपने PAN Card में Aadhar Number को Link कैसे करें?

उत्तर:- सर्वप्रथम नीचे दी गई Link को ओपन करें।

https://incometaxindiaefiling.gov.in

Link को open करने पर ऊपर दाई तरफ
New to e-Filing ? के नीचे
⬇⬇⬇⬇⬇

Registrar Yourself पर क्लिक करें।
क्लिक करने पर ➡Registration form खुलेगा।
Select User Type
⏬⏬⏬⏬⏬
Individual/HUF
⚪Individual ⚪HUF
में Individual के आगे बने गोले का चयन करें।

▶शेष सभी coloumn को खाली छोड़ दे ।
⏬⏬⏬⏬⏬⏬
सबसे नीचे Continue पर क्लिक करें।

▶Continue करने पर Registration Form Individual खुलेगा।
इसमें निम्न एंट्री करनी होगी।
▶PAN No-------------
▶Surname------------
▶Middle Name------
▶First Name-------
▶Date of Birth-----

⏩⏩PAN NUMBER में
अंग्रेजी में कैपिटल लेटर्स में ही भरें।

▶Surname भरना जरूरी है।

⏬⏬⏬⏬⏬⏬
जैसे किसी का नाम VINOD KUMAR BUDANIYA हो तो sirname BUDANIA MIDDLE नाम KUMAR और FIRST NAME में VINOD होगा।
▶▶▶▶▶
परंतु नाम VINOD KUMAR हो तो SURNAME KUMAR होगा और FIRST नाम VINOD होगा जबकि मिडिल नाम खाली ही रहेगा।

▶▶▶▶▶▶
यदि आपका नाम VINOD ही है तो SURNAME में VINOD भरें तथा मिडिल नाम और फर्स्ट नाम खली ही रहेगा।

▶▶▶▶▶▶
DATE OF BIRTH के सामने बने कैलेंडर पर क्लिक करके सबसे पहले वर्ष,महीने का नाम और अंत में तारीख पर क्लिक करें।

⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
CONTINOUE पर क्लिक करें।
▶▶▶▶▶
आगे एक न्य पेज खुलेगा।इसमें मांगी गई सुचना भरें।इसमें आप अपने मोबाइल नंबर ईमेल ID आदि भरें।नये पासवर्ड सेट करें।OTP आपकी मेल ID और आपके मोबाइल  नंबर पर आयेगी।
इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

*नोट*नये पासवर्ड में एक न्यूमेरिक ,एक albhabetic और एक स्पेशल character होना चाहिए।
✅✅✅✅✅✅

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने पर होम पेज पे आ जाएं
या पुनः खोलें।

प्रश्न:- मैंने पहले ही अपने PAN नंबर को रजिस्टर्ड क्र रखा है तो अब मैं मेरे आधार नंबर पैन कार्ड से  कैसे लिंक करू?
उत्तर:- ऊपर नये बनाये गए पासवर्ड और पूर्व में रजिस्टर्ड के लिए same ही तरीका है यहाँ से  नीचे दी गई Link को ओपन करें।

https://incometaxindiaefiling.gov.in

Link को open करने पर Registered User ? के नीचे
⬇⬇⬇⬇
Login here. पर क्लिक करें।

➡Login page खुलेगा।

➡लॉगिन पेज में User ID में आपके PAN number भरें।
➡पासवर्ड भरें। जो आपने ऊपर बताई गई विधि से या पूर्व में बनाये थे।

➡Date Of Birth को कैलेंडर पर क्लिक करके वर्ष,महीना और तारीख को सेलेक्ट करके भरें।

➡कैप्चा भरें।

➡लॉगिन पर क्लिक करें।
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
लॉगिन करने पर नया पेज खुलेगा।
▶इसमें Profile Setting पर क्लिक करें।

▶प्रोफाइल सेटिंग करने पर नीचे की तरफ link Aadhar के विकल्प पर क्लिक करके आधार नंबर डालें।
▶आपके आधार नंबर में दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगी।इस ओटीपी को भरकर आप आधार कार्ड के जोड़ने की रिक्वेस्ट सेंड हो जाएगी।इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर और मेल id पर इसकी सूचना आ जाएगी।एक या दो दिन में आपके आधार नंबर को approve करके लिंक हो जाएगा।इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर सन्देश के द्वारा आ जायेगी।

प्रश्न:-मैंने पहले रजिस्टर्ड किया था परंतु अब पासवर्ड भूल गया क्या करूँ?

▶उत्तर:- https://incometaxindiaefiling.gov.in
को खोलें।
➡Registered user के नीचे login here पर क्लिक करें।
➡लॉगिन पेज पर नीचे की तरफ लॉगिन के पास Forget password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡ओटीपी और मांगी गई सूचनाओं की सहायता से नए पासवर्ड सेट करें।परंतु यदि रजिस्ट्रेशन के समय आपने अपने मोबाइल नंबर और ईमेल ID नही दी ।
ये रजिस्ट्रेशन आपने किसी CA से करवाया था या किसी कंप्यूटर वाले से ITR भरवाया था तो वह CA अपने स्वयं के मोबाइल नंबर दाल देता है ऐसी स्तिथि में आप पासवर्ड प्राप्त नही कर सकते क्योंकि पासवर्ड की ओटीपी CA या कंप्यूटर वाले के दिए गए मोबाइल नंबर पर जाएगी।

*नोट:-* जो कर्मचारी ITR या इनकम टैक्स का रिफंड पाने हेतु किसी CA या कंप्यूटर वाले से करवाते है और CA या कंप्यूटर वाले ने अपने स्वयं के मोबाइल नंबर दे रखे है और आपको पासवर्ड नही दे रखे है तो आप उनसे संपर्क करें उन्हें अपने आधार नंबर बताएं ताकि वह आपके आधार नंबर पैन के साथ लिंक क्र देगा।

जो पहली बार पैन कार्ड का प्रयोग कर रहे है या जिन्होनें कभी कोई ITR या इनकम टैक्स रिफंड नही लिया उनको ऊपर बताई गई विधि का प्रयोग करके अपने पैन नंबर को आधार से जोड़े।

एक छोटा सा प्रयास

प्रस्तुतकर्त्ता:-विनोद कुमार बुडानिया व.अ.
रा आ उ मा वि अड़सिसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू।
            धन्यवाद
*एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें