बुधवार, 9 सितंबर 2015

चाणक्य के 15 अमर वाक्य


1)दुनिया की सबसे बड़ी ताकत पुरुष का विवेक
और महिला की सुन्दरता है।
2)हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ जरूर होता है, यह
कड़वा सच है।
3)अपने बच्चों को पहले पांच साल तक खूब प्यार करो।
छः साल से पंद्रह साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार
दो।
सोलह साल से उनके साथ मित्रवत व्यवहार करो।
आपकी संतति ही आपकी सबसे अच्छी मित्र है।"
4)दूसरों की गलतियों से सीखो
अपने ही ऊपर प्रयोग करके सीखने को तुम्हारी आयु कम
पड़ेगी।
5)किसी भी व्यक्ति को बहुत ईमानदार नहीं होना
चाहिए।
सीधे वृक्ष और व्यक्ति पहले काटे जाते हैं।
6)अगर कोई सर्प जहरीला नहीं है
तब भी उसे जहरीला दिखना चाहिए वैसे दंश भले ही न
हो
पर दंश दे सकने की क्षमता का दूसरों को अहसास
करवाते रहना चाहिए।
7)कोई भी काम शुरू करने के पहले तीन सवाल अपने आपसे
पूछो...
मैं ऐसा क्यों करने जा रहा हूँ ?
इसका क्या परिणाम होगा ?
क्या मैं सफल रहूँगा?
8)भय को नजदीक न आने दो अगर यह नजदीक आये
इस पर हमला कर दो यानी भय से भागो मत
इसका सामना करो।
9)काम का निष्पादन करो, परिणाम से मत डरो।
10)सुगंध का प्रसार हवा के रुख का मोहताज़ होता है
पर अच्छाई सभी दिशाओं में फैलती है।"
11)ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ।
12)व्यक्ति अपने आचरण से महान होता है
जन्म से नहीं।
13)ऐसे व्यक्ति जो आपके स्तर से ऊपर या नीचे के हैं
उन्हें दोस्त न बनाओ,
वह तुम्हारे कष्ट का कारण बनेगे।
समान स्तर के मित्र ही सुखदायक होते हैं।
14)अज्ञानी के लिए किताबें और
अंधे के लिए दर्पण एक समान उपयोगी है।
15)शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है।
शिक्षित व्यक्ति सदैव सम्मान पाता है।
शिक्षा की शक्ति के आगे युवा शक्ति और सौंदर्य
दोनों ही कमजोर है

राजा भोज ने कवि कालीदास से दस सर्वश्रेष्ट सवाल किए
1- दुनिया में भगवान की सर्वश्रेष्ठ रचना क्या है?
उत्तर- ''मां''
2- सर्वश्रेष्ठ फूल कौन सा है?
उत्तर- "कपास का फूल"
3- सर्वश्र॓ष्ठ सुगंध कौनसी है
उत्तर- वर्षा से भीगी मिट्टी की सुगंध ।
4-सर्वश्र॓ष्ठ मिठास कौनसी
- "वाणी की"
5- सर्वश्रेष्ठ दूध-
"मां का"
6- सबसे से काला क्या है
"कलंक"
7- सबसे भारी क्या है
"पाप"
8- सबसे सस्ता क्या है
"सलाह"
9- सबसे महंगा क्या है
"सहयोग"
10-सबसे कडवा क्या है
ऊत्तर- "सत्य".

उस समय तो 'पाकिस्तान' था ही नहीं!

एक बार संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर को ले कर चर्चा चल रही थी।

एक भारतीय प्रवक्ता बोलने के लिए खड़ा हुआ। अपना पक्ष रखने से पहले उसने ऋषि कश्यप की एक बहुत पुरानी कहानी सुनाने की अनुमति माँगी। अनुमति मिलने के बाद भारतीय प्रवक्ता ने अपनी बात शुरू की...

"एक बार महर्षि कश्यप, जिनके नाम पर आज कश्मीर का नाम पड़ा है, घूमते-घूमते कश्मीर पहुंच गए।

वहाँ उन्होंने एक सुन्दर झील देखी तो उस झील में उनका नहाने का मन हुआ।

उन्होंने अपने कपड़े उतारे और झील में नहाने चले गए।

जब वो नहा कर बाहर निकले, तो उनके कपड़े वहाँ से गायब मिले।

दरअसल, उनके कपड़े किसी पाकिस्तानी ने चुरा लिये थे..."

इतने में पाकिस्तानी प्रवक्ता चीख पड़ा और बोला:
"क्या बकवास कर रहे हो? उस समय तो 'पाकिस्तान' था ही नहीं!!!"

भारतीय प्रवक्ता मुस्कुराया और बोला:

"और ये पाकिस्तानी कहते हैं कि कश्मीर इनका है!!!"  

इतना सुनते ही... पूरा संयुक्त राष्ट्र सभा ठहाकों की गूंज से भर उठा।।

एक हिन्दुस्तानी होने के नाते यह वाकया मुझे बहुत पसंद आया।

यदि पसंद आए तो आप भी इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें।

पानी के ज़रिये इलाज

पानी के ज़रिये इलाज

प्राकृतिक पैथी के डॉक्टरों ने पानी के ज़रिये इन बीमारियों का इलाज किया है।
1 लकवा(Paralysis)
2 बेहोशी
3 ब्लड कोलेस्ट्रोल
4 सर का दर्द(headache)
5 ब्लड प्रेशर
6  बलग़म (phlegm)
7 खांसी(cough)
8 दमा (asthama)
9 टीबी (Tuberculosis)
मेनन जॉइंटिस ( JAUNDICE)

1⃣ जिगर(Liver)की बीमारी
2⃣ पेशाब की बीमारियाँ
3⃣ तेज़बियत(acidity)
4⃣ पेट की गैस 
5⃣ पेट में मरोड़ (colic)
6⃣  क़बज़ ( Constipation)
7⃣ डायबिटीज 
8⃣ बवासीर (Piles)
9⃣ आँख की बीमारियाँ
10⃣ हैज़ (औरतों के period       आना)
11 बच्चे दानी (womb;uterus) का कैंसर
12 नाक व गले की बीमारियाँ
पानी पीने का तरीका

बिना मुंह धोए और बिना कुल्ली किए नहार मुहं  1250ml मतलब 4 बड़े गिलास पानी संभव हो तो जमीन पर पालथी में बैठकर एक साथ पी जाएँ।
अब 45 mint तक कुछ भी ना खाएं पीयें । 
अगर शुरू(starting)में 4 गिलास पानी नहीं पी सकते हैं तो 1 या 2 गिलास से शुरू करें। धीरे धीरे बढ़ा कर 4 गिलास कर दें। मरीज़ ठीक होने के लिए और जो मरीज़ ना हो वह fit रहने के लिए यह इलाज का तरीका अपनाये।
Doctors का कहना है कि इस इलाज(इस तरीके से पानी पीने)से निम्नलिखित बीमारियाँ बताये हुए दिनों में ठीक हो सकती हैं। 
1क़बज़ (मलावरोध Constipation) ➡ 2 दिन
2गैस की बीमारियाँ➡ 2 दिन
3diabetes(शूगर)➡1 हफ्ता
4उच्च रक्त चाप(high blood pressure)➡1 महिना
5कैंसर➡ 1 महिना
6 टीबी(tuberculosis)➡ 3 महिना

4 बड़े गिलास पानी एक साथ पीने से कोई नुक़सान(side effects) नहीं होता हाँ पेट ज़रूर भर जाता है। 45 mint के बाद भूख लग जाएगी l
शुरू(starting) में तीन दिन हो सकता है कि कुछ बार पेशाब जल्दी जल्दी लगे। उसके बाद daily routine के हिसाब से पेशाब आने लगेगा।
यह संदेश आप पढने के बाद आगे किसी को नहीं भेजेगें तो कोई नुक्सान नहीं होने वाला किंतु यदि आप आगे forward करते हैं तो हो सकता है कि किसी को लाभ मिल जाए l

मंगलवार, 8 सितंबर 2015

चमत्कारी हिन्दू मंदिर

आइये आज आपको "धरती पर भगवान हैं
सिद्ध करके दिखाता हूँ" :
१. "अमरनाथजी" में शिवलिंग अपने आप
बनता है
२. "माँ ज्वालामुखी" में
हमेशा ज्वाला निकलती है
३. "मैहर माता मंदिर" में रात को आल्हा अब
भी आते हैं
४. सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर में 3000
बम में से एक
का ना फूटना
५. इतने बड़े हादसे के बाद भी "केदारनाथ
मंदिर" का बाल ना बांका होना
६. पूरी दुनियां मैं आज भी सिर्फ "रामसेतु के
पत्थर" पानी में तैरते हैं
७. "रामेश्वरम धाम" में सागर का कभी उफान
न मारना
८. "पुरी के मंदिर" के ऊपर से
किसी पक्षी या विमान का न निकलना
९. "पुरी मंदिर" की पताका हमेशा हवा के
विपरीत दिशा में उड़ना
१०. उज्जैन में "भैरोंनाथ" का मदिरा पीना
११. गंगा और नर्मदा माँ (नदी) के
पानी का कभी खराब न होना
१२,श्री राम नाम धन संग्रह बॆंक में संग्रहीत इकतालीस अरब राम नाम मंत्र पूरित ग्रंथों को (कागज होने पर भी) चूहों द्वारा नहीं काटा जान। जबकि अनेक चूहे अंदर घुमते रहते हॆं।

इस पोस्ट को 9 लोगों को जरूर भेजो 2  दिन में बहुत बडी खुसखबरी मिलेगी

Sardar par jokes क्यों न मारें

कुछ दोस्त मिलकर दिल्ली घूमने का Program बनाते हैऔर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर एक आटो रिक्शाकिराए पर लेते है..!उस आटो रिक्शा का Driver बुढ्ढा सरदार था..यात्रा के दौरान बच्चो को मस्ती सूझती है और सबदोस्त मिलकर बारी-बारी सरदार पर बने Jokes कोएक दुसरे को सुनाते है..!उनका मकसद उस Driver को चिढाना था. लेकिन वोसरदार चिढना तो दूर, उनके साथ हर Joke पर हस रहाथा.. सब साईट सीन को देख वापस Station आ जाते हैऔर तय किया किराया उस सरदार को चुकाते है..!सरदार भी वो पैसे ले लेता है.. पर हर बच्चेको अपनी और से एक-एक रूपया हाथ में देता है, एकलड़का बोलता है - बाबा जी हम सुबह से आपके धर्म परJoke मार रहे है आप गुस्सा तो दूर पर हमारे साथ हँस रहेथे और जब ये यात्रा पूरी हो गई आप हर लडके को प्यारसे एक-एक रूपया दे रहे है ऐसा क्यों ??...सरदार बोला - बच्चो आप अभी जवान हो, आपकानया खून है, आप मस्ती नहीं करोगेतो कौन करेगा ? लेकिन मैने आपको एक-एक रूपयाइसलिए दिया कि जबवापस आप अपने-अपने शहर जाओगे.. तो ये रूपया आप उससरदार को दे देना जो रास्ते में भीख मांग रहा हो..!इस बात को पूरे 3 साल हो गए है और जितने लडकेदिल्ली घूमने गए थे सब के पास वो एक रुपये कासिक्का आज भी जेब में पड़ाहै.. उन्हें कोई सरदार भीख मांगता नहीं दिखा..।वह Dhaaba, Garrage खोलेगा.. Truck चलाएगालेकिन भीख नहीं माँगेगा । उनकी आबादी देश कीआबादी की मात्र 1.4% हैं पर टोटल tax में उनकाहिस्सा 35% का है औरसेना में भी 50000 से भी अधिक हैं। उनके लंगरों मेंखाना खाने वालो की जाति और धर्म नहीं पूछाजाता..!अल्पसंख्यक हैं पर अपने लिए आरक्षण नहीं माँगतेस्वंत्रता आन्दोलन में सबसे अधिक अपने बेटो को खोयाहैं पर कभी बदले में कुछ माँगा नहीं.. क्या बाकी के धर्मवाले उनसे कुछ सीखेंगे ??किसी भी सरदार पर भददा Joke करने से पहले एक बारये जरुर सोच लेना कि.. देश के लिएअपनी जवानी कोदावं पर लगा देने वाले शहीद भगत सिंह भी एक सरदारथे..

Dont receive unknown foreign calls

Urgent Very Urgent ...

Please pass around to your family and friends...!!!

People have been receiving calls from
+375602605281,
+37127913091
+37178565072
or
any number starting from
+375,
+371 number
+381
One ring & hang up.

If you call back it's one of those Numbers that are charged 15-30$
&
they can copy your contact list in 3sec
&
If U have bank
or
Credit card details on your phone,
they can copy that too...

+375 is from Belarus From Afghanista..
+371 is code for Lativa...
+381 is serbia

Don't answer
or
Call back.

Please FORWARD
AND SHARE this to your friends and family VERY IMP't MSG...

Also,
PLEASE READ... this...

Don't Press
#90
or
#09
on your Mobile No...

Please take care,
IF SOME ONE ASKs YOU TO DIAL
#09
or
#90.
Please Do Not Dial this When Asked.

Please circulate URGENTLY.

New Trick of Terrorists to Frame Innocent People...!!!

Friend,
There is a fraud company using a device that once you press
#90
or
#09.
they can access your SIM card
and
Make calls at your expense.

Forward this message to as many friends as U can, to stop it.

- BHARAT SANCHAR NIGAM LIMITED
(A Government of India Enterprise).

MUST SHARE AS SOON AS POSSIBLE

क्या गर्भस्थ महाराणा प्रताप की माँ ने वाल्मीकि रामायण का पाठ किया

महाराणाप्रताप जब गर्भ में थे उनकी माता ने सम्पूर्ण बाल्मीकि रामायण का श्रवण किया

कमसे कम गर्भिणी माताओं को एकता कपूराना (एकता कपूर शैली के) सीरियल नहीं देखने चाहिए। महाराणाप्रताप जब गर्भ में थे उनकी माता ने सम्पूर्ण बाल्मीकि रामायण का श्रवण किया  श्रोत्रिय ब्राह्मण को बुलवाकर निरंतर  पाठ करवाया।शिवाजी जब गर्भ में थे उनकी माता ने महाभारत  की सम्पूर्ण कथा सुनी इसीलिए वीर शिवाजी जैसा अद्भुत पराक्रमी युद्ध नीति में प्रवीण बालक पैदा हुआ। गर्भकाल बालक के निर्माण का काल है।संस्कार इसी अवधि में पड़  जाते हैं।प्रह्लाद में ये संस्कार इसी गर्भावधि में पड़  गए थे। ब्रह्मऋषि  नारद जी की कुटिया में वे गर्भकाल में रहीं थीं क्योंकि स्वर्गका महाराजा इंद्र उनका अपहरण कर लाया था। ताकि हिरण्यकशिपु का वंश ही आगे न बढ़ सके जिसने देवताओं से राड़ ठान ली थी त्रिलोक को प्रकम्पित कर रखा था।

(चक्रवर्ती सम्राट )राजा परीक्षित को इसी गर्भावधि में उत्तरा के गर्भ में अपनी योगमाया से प्रविष्ठ हो श्रीकृष्ण ने बचाया था।

 कृष्णद्वैपायन व्यास जी के पुत्र माँ के गर्भ से बाहर ही नहीं आना चाहते थे। 

शुक रूप में स्वयं शिवजी के मुख से इन्होनें भागवत कथा सुनी थी जबकि माता पार्वती को कथा सुनते सुनते नींद आ गई थी उस समय हुंकारा इसी शुक ने भरा था। क्योंकि शंकर भगवान यही चाहते थे कि पार्वती कथा के दरमियान लगातार बीच बीच में हुंकारा भर्ती रहें। जब शिवजी को पता चला की एक अपात्र कथा का श्रवण कर वहां से चला गया तब शिव के गणों ने  इस माया शुक का पीछा किया जो सत्यवती (व्यास जी की पत्नी )के मुख में घुस गया।जो उस वक्त मुंह खोले सो रहीं थीं। 

गर्भकाल गर्भस्थ की पहली पाठशाला है इस दरमियान एकताकपूराना धारावाहिक सुनने देखने के  क्या परिणाम सामने आयेंगे   इसका क्या सही सही अनुमान लगाया जा सकता है ?  

पूछा जा सकता है फिर गर्भिणी क्या पढ़े और सुने ,तुलसीकृत विनयपत्रिका और रामचरितमानस का श्रवण और पारायण करे। विनयशील संतानें ही पैदा होवेंगी क्योंकि हमारी शख्शियत केवल हमारे जीवन खण्डों ,जींस का जमा जोड़ ही नहीं गर्भ के अंदर  और बाहर का परिवेश भी है।