शुक्रवार, 11 सितंबर 2015

दोनों हाथों में एक एक एप्पल

एक छोटा सा बच्चा अपने दोनों हाथों में एक एक एप्पल लेकर खड़ा था

उसके पापा ने मुस्कराते हुए कहा कि
"बेटा एक एप्पल मुझे दे दो"

इतना सुनते ही उस बच्चे ने एक एप्पल को दांतो से कुतर लिया.

उसके पापा कुछ बोल पाते उसके पहले ही उसने अपने दूसरे एप्पल को भी दांतों से कुतर लिया

अपने छोटे से बेटे की इस हरकत को देखकर बाप ठगा सा रह गया और उसके चेहरे पर मुस्कान गायब हो गई थी...
तभी उसके बेटे ने अपने नन्हे हाथ आगे की ओर बढाते हुए पापा को कहा....
"पापा ये लो.. ये वाला ज्यादा मीठा है.

शायद हम कभी कभी पूरी बात जाने बिना निष्कर्ष पर पहुंच जाते हैं..
किसी ने क्या खूब लिखा है:

नजर का आपरेशन
तो सम्भव है,
पर नजरिये का नही..!!!

फर्क सिर्फ सोच का
होता है.....
वरना , वही सीढ़ियां ऊपर भी जाती है ,और निचे भी आती है

"जीत हासील करनी हो तो काबिलियत बढाओ,
शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल में कभी चुनाव नही होते"।

HEALING PRAYER

HEALING PRAYER
Please try not to break this. If you cannot send it, let me know ... But, I think I chose my people well.

May we receive strength and Divine Light.

This is Father Ignacio's Novena, which began on January 10, 2005, and still has not been broken.
When you receive it make a special request ... do not forget to work towards your dreams, and remember that with God, everything is realized so much faster.

Prayer:

"Our Father, who art in heaven, as you walk into my home, please take away all my worries, diseases, and fears; and please protect everyone I love, all of my family, especially my children, other relatives, and my friends, in the name of Jesus! Amen."

If God is first in your life, stop what you're doing and send this message, so that all your friends receive this blessing today. There is no silence that God does not understand, nor sadness that He does not know, nor tears that He does not value.
"Dear God, Bless the hands of the one who opened this post, also, illuminate the eyes of those who read it, and fill with Love and Blessings, whoever shares it. Amen"

Please do not eliminate this message. Choose who you want to send this to.

Angels have learned that you are fighting something, and they say it has already passed.
Please know that tonight there will be a resolution of two issues in your life, and they will provide relief for you. Tomorrow will be the best day of all.

I leave you 12 angels, one for each month, you
must give this to twelve friends.

Please do not break this prayer. Send it to 12 people that you feel deserve Justice, Health, Peace, Love and Truth, but please do not keep.

गीता में लिखा है की ........

गीता में लिखा है की ........
अगर कोई इन्सान
बहुत हंसता है , तो अंदर से वो बहुत अकेला है
अगर कोई इन्सान बहुत सोता है , तो अंदर से
वो बहुत उदास है
अगर कोई इन्सान खुद को बहुत मजबूत दिखाता है और
रोता नही , तो वो
अंदर से बहुत कमजोर है
अगर कोई जरा जरा सी
बात पर रो देता है तो वो बहुत मासूम और नाजुक दिल
का है
अगर कोई हर बात पर
नाराज़ हो जाता है तो वो अंदर से बहुत अकेला
और जिन्दगी में प्यार की कमी महसूस करता है
लोगों को समझने की कोशिश कीजिये ,जिन्दगी
किसी का इंतज़ार नही करती , लोगों को एहसास
कराइए की वो आप के लिए कितने खास है!!!
1. अगर जींदगी मे कुछ पाना हो तो,,, तरीके
बदलो....., ईरादे नही..
2. जब सड़क पर बारात नाच रही हो तो हॉर्न मार-
मार के परेशान ना हो...... गाडी से उतरकर थोड़ा
नाच लें..., मन शान्त होगा।
टाइम तो उतना लगना ही है..!
3. इस कलयुग में रूपया चाहे कितना भी गिर जाए,
इतना कभी नहीं गिर पायेगा, जितना रूपये के लिए
इंसान गिर चूका है...
सत्य वचन....
4. रास्ते में अगर मंदिर देखो तो,,, प्रार्थना नहीं करो
तो चलेगा . . पर रास्ते में एम्बुलेंस मिले तब प्रार्थना
जरूर करना,,, शायद कोई
जिन्दगी बच जाये
5. जिसके पास उम्मीद हैं, वो लाख बार हार के भी,
नही हार सकता..!
6. बादाम खाने से उतनी अक्ल नहीं आती...
जितनी धोखा खाने से आती है.....!
7. एक बहुत अच्छी बात जो जिन्दगी भर याद रखिये,,,
आप का खुश रहना ही आप का बुरा चाहने वालों के
लिए सबसे बड़ी सजा है....!
8. खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते, अच्छे लोग
हमेशा खूबसूरत नहीं होते...!
9. रिश्ते और रास्ते एक ही सिक्के के दो पहलु हैं... कभी
रिश्ते निभाते निभाते रास्ते खो जाते हैं,,, और कभी
रास्तो पर चलते चलते रिश्ते बन जाते हैं...!
10. बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना
जाता है,,,, वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी
लिखी होती है...!
11. दुनिया में कोई काम "impossible" नहीं,,, बस
होसला और मेहनत की जरूरत है...l
पहले मैं होशियार थl, इसलिए दुनिया बदलने चला
था,,, आज मैं मझदार हूँ, इसलिए खुद को बदल रहा हूँ...।।
दोस्तो आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर
बताये और ज्यादा से ज्यादा शेयर करके अपने दोस्तो
को भी पढवाये॥

ऎसा भी प्रेम

ऎसा भी प्रेम
      
  एक फकीर बहुत दिनों तक बादशाह के साथ रहा बादशाह का बहुत प्रेम उस फकीर पर हो गया। प्रेम भी इतना कि बादशाह रात को भी उसे अपने कमरे में सुलाता। कोई भी काम होता, दोनों साथ-साथ ही करते।एक दिन दोनों शिकार खेलने गए और रास्ता भटक गए। भूखे-प्यासे एक पेड़ के नीचे पहुंचे। पेड़ पर एक ही फल लगा था। बादशाह ने घोड़े पर चढ़कर फल को अपने हाथ से तोड़ा। बादशाह ने फल के छह टुकड़े किए और अपनी आदत के मुताबिक पहला टुकड़ा फकीर को दिया। फकीर ने टुकड़ा खाया और बोला, 'बहुत स्वादिष्ट! ऎसा फल कभी नहीं खाया। एक टुकड़ा और दे दें। दूसरा टुकड़ा भी फकीर को मिल गया। फकीर ने एक टुकड़ा और बादशाह से मांग लिया। इसी तरह फकीर ने पांच टुकड़े मांग कर खा लिए। जब फकीर ने आखिरी टुकड़ा मांगा, तो बादशाह ने कहा, 'यह सीमा से बाहर है। आखिर मैं भी तो भूखा हूं। मेरा तुम पर प्रेम है, पर तुम मुझसे प्रेम नहीं करते।'.और सम्राट ने फल का टुकड़ा मुंह में रख लिया। मुंह में रखते ही राजा ने उसे थूक दिया, क्योंकि वह कड़वा था। राजा बोला, 'तुम पागल तो नहीं, इतना कड़वा फल कैसे खा गए?' उस फकीर का उत्तर था, 'जिन हाथों से बहुत मीठे फल खाने को मिले, एक कड़वे फल की शिकायत कैसे करूं? सब टुकड़े इसलिए लेता गया ताकि आपको पता न चले। दोस्तों जँहा मित्रता हो वँहा संदेह न हो ।

गुरुवार, 10 सितंबर 2015

"ICE"(In Case of Emergency /आपात स्थिति के समय)

हम सभी हमारे मोबाइल की मेमोरी में नाम के साथ नम्बर दर्ज करते हैं किंतु हमारे अलावा कोई नहीं जानता कि इनमें से कौनसा नम्बर हमारे परिवार के सदस्य अथवा नजदीकी रिश्तेदार या मित्र का है।
यदि हम दुर्घटना ग्रस्त हो जाय या अचानक बीमार पड़ जायें तो जो व्यक्ति हमें अस्पताल पहुँचाता है, उसके पास हमारा मोबाइल फोन तो है परंतु वह यह नहीं जानता कि किसे फोन किया जाय ?मोबाइल में सैकड़ों नम्बर दर्ज है किंतु आपात स्थिति(Emergency) में किससे सम्पर्क किया जाय ? अतः"ICE"(In Case of Emergency /आपात स्थिति के समय) की परिकल्पना की गई ।
"ICE" की संकल्पना आपात स्थिति (Emergency)में तुरंत सम्पर्क स्थापित करने की विधा है ।जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा मोबाइल फोन रखता है।आपको चाहिए कि आपात स्थिति (Emergency)में जिससे तुरंत सम्पर्क करना चाहिए, उसका फोन नंबर "ICE"(In Case of Emergency) के साथ दर्ज करें।
यह विचार एक चिकित्साकर्मी के दिमाग में आया जिसने अनुभव किया कि जब भी वह दुर्घटना स्थल पर पहुंचा, दुर्घटना ग्रस्त अथवा बीमार व्यक्ति के पास मोबाइल फोन तो होता है पर यह पता नहीं चल पाता था कि किससे तुरंत सम्पर्क कर सूचना दी जाय।इस कारण उसने विचार किया कि यदि ऐसी स्थिति हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मान्य एक शब्द की संकल्पना की जाय तो आपात कालीन स्थितियों में आपात सेवा देने वाले व्यक्ति या चिकित्साकर्मी, आपके द्वारा "ICE " के साथ दर्ज किए गए नंबर पर, उचित व्यक्ति से तुरंत सम्पर्क स्थापित करने में सक्षम होंगे।
आज ही अपने मोबाइल फोन में आपात स्थिति में सम्पर्क हेतु "ICE "  के साथ नम्बर दर्ज कर इस विचार धारा को विस्तारित करें।
उदाहरणार्थ;
नाम : ICE Deepak
नंबर : +91 xxxxx xxxxx
आवश्यक हो तो,  आपात स्थिति हेतु एक से अधिक व्यक्तियों के नाम भी ICE 1, ICE 2, ICE 3 के साथ दर्ज किए जा सकते हैं।
एक उत्तम विचार बहुत बड़ा बदलाव लायेगा।✌
कृपया इसे अपने प्रियजनों और मित्रों को भेजिए, यह वास्तव में किसी का जीवन बचाने में सहायक सिद्ध होगा।
☝याद रखिए जब आप बोलने में असमर्थ होंगे, " ICE "आपके लिए बोलेगा।

बुधवार, 9 सितंबर 2015

vaastu tips for home and office

Kuchh vaastu tips
१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवशय लगाएं ।
२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें |
३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से बुरे सपने आते हैं।
४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है |
६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है |
७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो |
८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में |
१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं |
११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है |
१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं | इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है |
१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में जरुर पहुचें सबसे पहले |
१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे |

"पानी पीने का सही वक़्त".
(1) 3 गिलास सुबह उठने के बाद,
.....अंदरूनी उर्जा को Activate
करता है...
(2) 1 गिलास नहाने के बाद,
......ब्लड प्रेशर का खात्मा करता है...
(3) 2 गिलास खाने से 30 Minute पहले,
........हाजमे को दुरुस्त रखता है..
(4) आधा गिलास सोने से पहले,
......हार्ट अटैक से बचाता है..
यह बहुत अच्छा Msg है Please इसे सब ग्रुपस में Frwd कर दिया जाये,नहीं आ सकता दुबारा क्योंकि इस साल फरवरी में चार रविवार, चार सोमवार, चार मंगलवार, चार बुधवार, चार बृहस्पतिवार, चार शुक्रवार, चार शनिवार. यह प्रत्येक 823 साल में एक बार होता है। यह धन की पोटली कहलाता है।

To all my friends...........

4Parts in Heart

1/4 wife
1/4 children
1/4 God
1/4 parents

What about friends?
Sorry, No place for friends in heart
Tum log toh heartbeat ho yaar!
Tumare bina life impossible...

Birth is from MOTHER,
Advise is from FATHER,
Knowldge is from TEACHER,
Life IS from PARTNER.
BUT
Joy, Fun, Jokes & Life long smiles only from FRIENDS....
Now Jst C This....

Voda ( F ) one
     Ai  ( R ) tel
   Rel  ( I ) ance
     id  ( E ) a
     Bs ( N ) l
  Tata ( D ) ocomo

FRIEND ke bina sara Network Adhura hai.....
Kyon ki har Ek friend zaroori hota hai

To all my friends...........