ब्लाक/ज़िला/राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता
7pay commission encyclopedia of best messages jokes shayari GK चुटकुले शायरी सामान्य ज्ञान वेतन आयोग
गुरुवार, 29 अक्टूबर 2015
फॉर्म- ब्लाक/ज़िला/राज्य स्तरीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता
शनिवार, 24 अक्टूबर 2015
पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. श्री भैरोंसिंह शेखावत
पूर्व उपराष्ट्रपति स्व. श्री भैरोंसिंह शेखावत (बाबोसा) की आज 92 वीं जयंती है.शेखावत जनसंघ जनता पार्टी एवं भाजपा के वरिष्ठ राजनेता थे.
प्रदेश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनाने वाले बाबोसा ही थे.वे प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे और देश के 11 वें उपराष्ट्रपति बने तक का सफर तय किया था.
अपनी पत्नी सूरज कंवर से दस रुपये उधार लेकर थानेदार से उपराष्ट्रपति बनने तक का सफर .
जन्म :- 23 अक्टूबर 1923 को धनतेरस के दिन.
जन्म स्थान :- ग्राम खाचरियावास तहसील दांतारामगढ़ जिला सीकर
पिता :- ठाकुर श्री देवी सिंह शेखावत.
माता : बन्ने कंवर.
शिक्षा :- हाई स्कूल.
प्रथम चुनाव :- दांतारामगढ़ विधायक.
जनसंघ से पहली बार सन् 1952 में विधायक बने. बाबोसा राज्य विधानसभा के ऐसे सौभाग्यशाली विधायक रहे है जिन्होंने प्रथम विधानसभा से लेकर ग्यारहवीं विधानसभा के सदस्य बने रहने का गौरव हासिल किया है.अलबत्ता आपको सन् 1971 में पांचवी विधानसभा का चुनाव जीतने का अवसर नहीं मिल पाया.आप प्रदेश में सबसे ज्यादा चुनाव लड़ने वाले राजनेता थे.बाबोसा को सन् 1975 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा इमरजेंसी लगाए जाने पर 19 महीने जेल में रहना पड़ा.प्रदेश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार के बाबोसा 22 जून 1977 से 16 फरवरी 1980 तक मुख्यमंत्री रहे.दूसरी बार 4 मार्च 1990 से 15 दिसंबर 1992 तक l तीसरी बार 4 दिसंबर 1993 से 29 नवंबर 1998 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे.देश के 11 वें उपराष्ट्रपति के पद पर 19 अगस्त 2002 से 21 अगस्त 2007 तक रहकर प्रदेश का नाम गर्व से ऊंचा किया था और फिर बाबोसा ने राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा. अलबत्ता आप राष्ट्रपति का चुनाव हार गए और उन दिनों से अस्वस्थ रहने लगे तथा 15 मई 2010 को बाबोसा इस दुनिया को अलविदा कह गए l ऐसे महापुरुष हमेशा अमर रहते है.
रविवार, 18 अक्टूबर 2015
आटा EGGLESS CINNAMON -दारचीनी CAKE
आटा EGGLESS CINNAMON CAKE
INGREDIENTS
Atta/Wheat flour – 2 cupsCinnamon – 2 teaspoonJaggery/Brown sugar – 2 cupsSoda bicarbonate – 1½ teaspoonBaking powder – ½ teaspoonCurd – 1 cupWater – ¾ cupCooking oil – ⅔ cupChopped nuts – for garnishing
INSTRUCTIONS
Preheat the oven to 200 degrees. Mix all the dry ingredients in a large bowl. Blend curd,water & oil in another bowl. Add the dry ingredients to the wet ingredients and blend well. Bring it into dripping consistency. Add more water if required. Finally add the chopped nuts. Oil the bottom of s baking dish and pour the batter to the prepared tin. Bake for half hour. It can be stored in fridge for more than a week. Enjoy it!Update: One of my readers, Sheen has tried this cake in microwave and it came out well for her.
गुरुवार, 1 अक्टूबर 2015
Rajasthan govt. - sick and fit medical form रोग आरोग्य प्रणामपत्र
रविवार, 20 सितंबर 2015
7th Pay commission report Likely to be submitted on or before 14.12.15.
7th Pay commission.
latest news.
Likely to be submitted on or before 14.12.15.
1. Minimum pay 21000/-
2. No grade pay system and open ended scales.
3. Retirement - 33yrs of service or 60yrs of age whichever is earlier.
4. HRA 30% CCA to be reinforced.
5. Categories of posts to be modified.
6.Date of effect from 1.1.2016.
7. Calculations 2.86 x basic pay agreed.
Source www.staffnews.com
7th CPC joint draft memorandum submitted on by the member of CPC from DOPT, MHA, MEA and DS&T etc with recommendations to implement w.e.f. 1st January 2016. Member (attached 26 pages report) Pay scale are calculated on the basis of pay drawn in PB including GP multiply by the factor 2.15 and new basic pay will be (old PB+GP)*2.15 (.) Pension and family pension multiply factor should be 2.50. Member (attached 14 pages report) annual rate of increment divided into five categories(A) 2500 for fixed basic (B) 1500 for class 1(C) 1200 for class 2 (D) 1000-Group A,800-Group B,600-Group C for class 3 (E) 400 for class 4 annually. Member(attached 32 pages report) The present MACPs scheme should be replaced by giving 4 up gradation after completion of 10,18,25,30 years of continues service. Member (attached 28 pages report) house rent allowance should be as it was in 6th CPC and date of increment should be 1st January in place of 1st July w.e.f. 01-01-2016 and house building advance should be 50 times of new basic pay. Member (attached 12 pages report) Transport allowance should be 10% of new basic pay+DA in X class cities and 5% of new basic pay+DA in Y class cities. Member (attached 38 pages report) (a)All India transfer allowance @5% of new basic pay per month to only those who have completed minimum three postings in different three States. (b)Maximum service length 31years,Maximum age 60 years for retirement from service with condition whichever is early. (c)Pata military special pay should be @5% of new basic pay to only those who have completed minimum three years service either in NE region or J&K region. Member (attached 24 pages report) New pay scale .Old PB-1,GP-1800 New pay scale are 15000-33600,Old PB-1,GP-1900&2000 New pay scale are 21500-40100,Old PB-1, GP-2400&2800 New pay scale are 25000-43600. Old PB-2, GP-4200 New pay scale are 30000-54800, Old PB-2, GP-4600&4800 New pay scale are 40000-71000,Old PB-2,GP-5400 New pay scale are 45000-90000,Old PB-3.GP-6600 New pay scale are 52000-100000. Old GP-7600 New pay scale are 60000-110000. Old GP-9000 New pay scale are 75000-125000.....
क्या आपकी नौकरी कम कर देगा सातवाँ वेतन आयोग
सावधान :आपकी नौकरी कम कर देगा सातवाँ वेतन आयोग:-
---------------------
एसएनबी नई दिल्ली -सातवाँ वेतन आयोग करेगा मोदी सरकार की राह आसान,कर्मचारियों की 33 साल की नौकरी या 60 साल की उम्र में सेवानिवृत्ति करने की सिफारिश | सरकारी कर्मचारियों की सेवानिवृति की उम्र 60 से घटाकर 58 साल की करने की हिम्मत न तो यूपीए सरकार जुटा पायी और न ही मोदी सरकार जुटा पा रही है लेकिन सातवाँ वेतन आयोग सरकार की मुश्किल आसान करने वाला है |
आयोग अपनी सिफारिश में सरकारी कर्मचारियों की सेवाकाल अवधि 33 साल या सेवानिवृत्ति 60 करने जा रहा है | यानी 18 से 26 साल की उम्र के बीच नौकरी पाए अधिकारी,कर्मचारी स्वत: ही सेवानिवृत्त हो जायेंगे और सरकार को भी बुराई मोल नहीं लेनी पड़ेगी |
करीब 70 लाख कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं | सातवाँ वेतन आयोग लागू होने से सभी को कुछ न कुछ मिल ही जाता है | छठे वेतन आयोग ने निदेशक स्तर के अधिकारियों की झोली भर दी थी,इस बार किसी न किसी रैंक को लाभ होगा |
आयोग अन्य सिफारिशों के साथ सबसे महत्वपूर्ण सिफारिश कर्मचारियों की सेवानिवृति को लेकर कर रहा है | सूत्रों का कहना है कि आयोग सेवाकाल 33 साल तक सीमित कर देगा | अभी तक की व्यवस्था के अनुसार सेवानिवृति की उम्र 60 साल है | जो व्यक्ति 18 साल, 20,साल,या 25 साल की उम्र में नौकरी शुरू करता है उसका सेवाकाल अधिकतम 40 साल का हो जाता है | आयोग सिफारिश कर रहा है कि या तो 33 साल की नौकरी हो या सेवानिवृत्ति 60 साल की उम्र हो,| इन दोनों में जो भी पहले हो उसी हिसाब से कर्मचारी सेवानिवृत होगा |
यूपीए सरकार के समय से ही सेवानिवृत्ति की उम्र 60 सेघटाकर 58 करने की थी लेकिन आम चुनावों में सरकारी कर्मचारियों के गुस्से से बचने के लिए सरकार ने उस प्रस्ताव को आगे नहीं बढाया परन्तु सातवाँ वेतन आयोग का गठन जरूर कर दिया | सूत्रों का कहना है कि वेतन आयोग वेतनमानों की पुरानी प्रणाली लागू करने की सिफारिश कर रहा है | छठवें वेतन आयोग ने वेतनमानों को स्थिर रखकर ग्रेड पे प्रणाली शुरू कर दी थी जिससे कर्मचारियों की तनख्वाह में काफी भेदभाव हो गया था | इस बार आयोग पुरानी प्रणाली को लागू करेगा |
केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन में 50% DA बेसिक मे जोड़ने के प्रस्ताव को पास कर दिया
केन्द्रीय कर्मचारियों को Good News केन्द्र सरकार ने कल केबिनेट की बैठक में 50% DA बेसिक मे जोड़ने के प्रस्ताव को पास कर दिया है यह आदेश दिनाँक 01/01/ 2015से मान्य होगा |
अब डी ए मर्ज होने के बाद कुल डी ए 63% होगा |