*शिविरा पंचांग 2016-17 सारांश*
स्कूलों का समय गर्मियों में सुबह 8 से दोपहर 2-10 और सर्दियों में 9-30 से 3-40 बजे का ही रखा गया है।
कक्षा एक से 8 वीं तक वर्ष में कभी भी शिक्षा का अधिकार के तहत प्रवेश हो सकेंगे।
कक्षा 9 से 12 के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2016 रखी गई है।
प्रस्तावित पंचांग के मुताबिक जुलाई 2016 से जून 2017 तक 234 दिन स्कूल लगेंगे और 52 रविवार तथा 79 अन्य अवकाश होंगे।
28 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक मध्यावकाश।
24 दिसंबर से 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
शिक्षकों के लिए 9-10 सितम्बर को जिला व 21-22 अक्टूबर को राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन होंगे।
22 से 24 अगस्त तक प्रथम, 7 से 10 अक्टूबर तक द्वितीय और 9 से 11 फरवरी तक तृतीय परख होगी। 10 से 23 दिसम्बर तक अर्ध वार्षिक व 13 से 25 अप्रैल 2017 वार्षिक परीक्षा की तिथियां तय की गई है।
30 अप्रैल 2017 को रिजल्ट धोषित होगा ।
अगले वर्ष नया शैक्षिक सत्र एक मई 2017 से।
11 मई से 20 जून 2017 तक ग्रीष्मावकाश रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें