सोमवार, 15 मई 2017

AC कार और बैन्जीन

सिर्फ़ AC कार का उपयोग करनें वाले मित्र ही पढें
-------------------------------------------

*कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी से इस जानकारी को साझा करें।*

यह सन्देश सभी व्यक्ति, जो 'ए सी कार' का उपयोग करते हैं के लिये अति आवश्यक और महत्वपूर्ण है।क्योंकि, यह उनके स्वास्थ्य से सीधा सम्बन्ध रखता है।

*"कार की उपयोग पुस्तिका"* कार  स्टार्ट करने और 'ए सी' चलाने से पहले समस्त शीशों को खोलने का निर्देश देती है जिससे गर्म हवा बाहर निकल जाये। क्यों ?

इसमें कोई भी आश्चर्य की बात नहीं है कि आज कैंसर के कारण पहले की अपेक्षा बहुत मौतें हो रही हैं। अत्यन्त आश्चर्य होता है कि कैंसर की उत्पत्ति किन पदार्थों से हो रही है। एक ऐसा उदाहरण है जो कैंसर की उत्पत्ति के कारणों को बहुत हद तक स्पष्ट करता है।

प्रतिदिन अधिकांश व्यक्ति सर्वप्रथम  'सुबह के समय' और 'अंतिम बार रात' को अपनी कारों का उपयोग करते हैं।

कृपया कार में बैठते ही 'ए सी' को न चलायें। कार में प्रवेश करते ही, *"सबसे पहले शीशों को खोलें"* और कुछ मिनटों के बाद ही 'ए सी' चालू करें।

इसका "कारण", अनुसंधानों से यह पता चला है कि कार का डैश बोर्ड, सीट,'ए सी' की डक्ट्स, वस्तुतः गाड़ी की प्रत्येक पलास्टिक की बनी वस्तुएँ 'विषैली गैस' *"बैन्जीन"* छोड़ती हैं जो कि 'कैंसर' उत्पत्ति का एक बहुत बड़ा तत्व है।

जब भी आप कार खोलें तो कार को स्टार्ट करने से पहले कुछ क्षण के लिये गर्म पलास्टिक की गंध को स्वयम् अनुभव करेंगे।

बैन्जीन, कैंसर कारक होने के साथ - साथ हड्डियों पर विषैला प्रभाव, एनीमिया और स्वास्थय रक्षक सफ़ेद रक्त कणों (यह रोग कारक विषाणुओं को नष्ट करते हैं) में कमी लाती है।अधिक समय के सम्पर्क से ल्युकेमिया और कुछ अन्य प्रकार के कैंसर बढ़ने का पूर्ण ख़तरा है। इसके कारण गर्भवती महिलाओं में गर्भपात हो सकता है।

बन्द स्थान में बैन्ज़ीन का "स्वीकृत" स्तर 50 मिलीग्राम प्रति वर्ग फ़ीट है।

एक कार जोकि एक बन्द जगह पार्क की गई हो और जिसके शीशे बन्द हों में 400-800 मिलीग्राम बैन्ज़ीन का स्तर होगा - *स्वीकृत मात्रा से 8 गुणा अधिक*।

यदि इसको बाहर खुले में पार्क किया गया हो जहाँ पर तापमान 30 अंश सेन्टीग्रेड से अधिक हो तो, बैन्ज़ीन का स्तर 2000-4000 मिलीग्राम होगा, अर्थात *स्वीकृत स्तर से कम से कम 40 गुणा अधिक*।

जो व्यक्ति शीशे बन्द हुई कार में बैठ जाते हैं वस्तुतः वह अत्याधिक मात्रा में विद्यमान विषैली बैन्ज़ीन को साँस के द्वारा अपने शरीर में लेंगे।

बैन्ज़ीन एक विषैला तत्व है जोकि गुर्दे और लीवर पर दुष्प्रभाव डालता है।सबसे ख़तरनाक बात है कि हमारा शरीर इस विषैले तत्व को बाहर करने में नितान्त असमर्थ है।

*अतः कार में बैठने से पहले कुछ समय के लिये इसके दरवाज़े व खिड़कियाँ खोल दें* जिससे  बैठने से पहले ही अन्दर की हवा बाहर निकल जाये (अर्थात हानिकारक विषैली गैसीय तत्व बाहर निकल जाये)

*शिक्षा:* जब कोई व्यक्ति महत्वपूर्ण  तथ्य जिससे आपको लाभ हो बताता है, तो आपकी भी यह नैतिक फ़र्ज़ है कि आप भी इस अमूल्य जानकारी औरों को भी बतायें।

शुक्रवार, 12 मई 2017

Current whos who 2017 india

● नीति आयोग (Niti Aayog) - अध्यक्ष, नरेन्द्र मोदी
● लोकसभा (Lok Sabha) - अध्यक्ष, सुमित्रा महाजन
● लोकसभा (Lok Sabha) - महासचिव, टी. के. विश्वनाथन
● राज्यसभा (Rajya Sabha) - अध्यक्ष, मोहम्मद हामिद अंसारी
● राज्यसभा (Rajya Sabha) - उप अध्यक्ष, पी. जे. कुरियन
● राज्यसभा (Rajya Sabha) - सदन के नेता, अरुण जेटली
● राज्यसभा (Rajya Sabha) - विपक्ष के नेता,
गुलाम नबी आजाद
● राज्यसभा (Rajya Sabha) - महासचिव, शुमेस्वर के शेरिफ
● नीति आयोग (Niti Aayog) - उपाध्यक्ष - श्री अरविंद पानगढ़िया
● मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) - सैयद नसीम जैदी
● चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) - अचल कुमार ज्योति
● केन्द्रीय सतर्कता आयोग (CVC) - के. वी. चौधरी
● केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) - आर. के. माथुर
● भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller and Auditor-General of India.) -
शशीकान्त शर्मा
● राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) - अध्यक्ष, एच.एल. दत्तु
● मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretary) -
प्रदीप कुमार सिन्हा
● प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव (Principal Secretary to Prime Minister) - नृपेन्द्र मिश्रा
● राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग (NCST) - अध्यक्ष, डॉ. रामेश्वर ओरन
● संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) - अध्यक्ष,
श्रीमती अलका सिरोही
● राष्ट्रीय किसान आयोग (NCF) - अध्यक्ष, डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
● राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विशेष सलाहकार (National Security Adviser and Special Adviser) - अजीत कुमार देवल
● राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) - महानिदेशक,
शरद कुमार
● रेलवे बोर्ड (Railway Board) - अध्यक्ष, ए. के. मित्तल
● गुप्तचर ब्यूरो (IB) - निदेशक, दिनेश्वर शर्मा
● केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) - निदेशक, राकेश अस्थाना
● रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग (RAW) - निदेशक, राजेन्द्र खन्ना
● नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) - महानिदेशक,
आर. सी तयाल
● केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) - महानिदेशक,
प्रकाश मिश्रा
● सीमा सुरक्षा बल (BSF) - महानिदेशक, के. के. शर्मा
● केन्द्रीय औद्योगिक सुरखा बल (CISF) - महानिदेशक, ओ. पी. सिंह
● रेलवे सुरक्षा बल (RPF) - महानिदेशक, एस. के. भगत
● भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) - महानिदेशक, कृष्णा चौधरी
● सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) - महानिदेशक, अर्चना रामासुन्दरम
● भारतीय तटरक्षक (Indian Coast Guard) - महानिदेशक, राजेन्द्र सिंह
● विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) - अध्यक्ष,
प्रो. वेद प्रकाश
● रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) -
● भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) - अध्यक्ष, ए. एस. किरन कुमार
● परमाणु ऊर्जा आयोग और सचिव (Atomic Energy Commission and Secretary) - अध्यक्ष, डॉ. शेखर वासु
● राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (National Commission for Minorities) - अध्यक्ष, नसीम अहमद
● कर्मचारी चयन आयोग (SSC) - अध्यक्ष, असीम खुराना
● भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) - महानिदेशक, डॉ. सोम्या स्वामीनाथन
● भारतीय विधि आयोग (Law Commission of India) - अध्यक्ष, अजीत प्रकाश शाह
● भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी (INAE) - अध्यक्ष, वी. एन. सुरेश
● राष्ट्रीय वन आयोग (National Forest Commission) - अध्यक्ष, वी. एन. कृपाल
● राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (NDDB) - अध्यक्ष, दिलीप रथ
● सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) - महानिदेशक, सुरेश शर्मा
● भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) - गवर्नर, उर्जित पटेल
● भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) - अध्यक्ष, सी. के. प्रसाद
● केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) - अध्यक्ष, श्री सुशील चंद्रा
● केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (Central Board of Excise and Customs) - अध्यक्ष, नजीब शाह
● भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) - अध्यक्ष, देवेन्द्र कुमार सीकरी
● केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (Central Administrative Tribunal) - अध्यक्ष, प्रमोद कोहली
● ऑयल एण्ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) अध्यक्ष-निदेशक, दिनेश कुमार शर्राफ
● भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड (GAIL) - अध्यक्ष-निदेशक, वी. सी. त्रिपाठी
● इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) - अध्यक्ष, वी. अशोक
● ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Ltd.) - अध्यक्ष-निदेशक, श्री उत्पल बोरा
● केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) - अध्यक्ष, आर. के. चतुर्वेदी
● भारतीय प्रतिभूति एवं विनियामक बोर्ड (SEBI) - अध्यक्ष, यू.के. सिन्हा
● राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) - अध्यक्ष, डॉ हर्ष कुमार भानवाला
● भारतीय स्टेट बैंक (SBI) - अध्यक्ष, अरुन्धति भट्टाचार्य
● भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) - अध्यक्ष, किशोर खरात
● कम्पनी विधि बोर्ड (Company Law Board) - अध्यक्ष, श्री महेश मित्तल कुमार
● संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि (India's Permanent Representative to UN) - सैयद अकबरुद्दीन
● भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) - अध्यक्ष, एस. के. रॉय
● केन्द्रीय जल आयोग (Central Water Commission) - अध्यक्ष, जी. एस. झा
● राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) - अध्यक्ष, ललिता कुमारमंगलम
● 14 वें वित्त आयोग (14th Finance Commission) - अध्यक्ष, डॉ. वाई. वी. रेड्डी
● राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (National Statistical Commission) - अध्यक्ष, राधा विनोद बर्मन
● केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) - अध्यक्ष, पहलाज निहलानी
● भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) - महानिदेशक, डॉ. राकेश तिवारी
● भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) - अध्यक्ष, श्री रघुवीर सिंह
● प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) - अध्यक्ष, श्री करनाल सिंह
● पेशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) - अध्यक्ष, हेमंत जी कॉन्ट्रैक्टर
● भाभा परमाणु अनसंधान केंद्र (Bhabha Atomic Research Centre) - निदेशक, के. एन. व्यास
● भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) - अध्यक्ष, एन रामचंद्रन
● राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) - निदेशक, डॉ. हृषिकेश सेनापति
● भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) - अध्यक्ष, डॉ नौशाद फोर्ब्स
● प्रसार भारतीय बोर्ड (Prasar Bharti Board) - अध्यक्ष, डॉ. ए. सूर्य प्रकाश
● निवेश आयोग (Investment Commission) - अध्यक्ष, रतन टाटा
● भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) - अनुराग सिंह ठाकुर
● अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) - अध्यक्ष, शशांक मनोहर
● नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एण्ड सर्विसेज कम्पनीज (NASSCOM) - अध्यक्ष, सी. पी. गुरनानी
● राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) - अध्यक्ष, नीना लथ गुप्ता
● प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया (PTI) - अध्यक्ष, रियाद मैथ्यू
1 hr · Public

शनिवार, 6 मई 2017

फ्रीज़ किए गए नींबू के आश्चर्यजनक परिणाम

फ्रीज़ किए गए नींबू के आश्चर्यजनक परिणाम

सबसे पहले नींबू को धोकर फ्रीज़र में रखिए
८ से १० घंटे बाद वह बर्फ़ जैसा ठंडा तथा कड़ा हो जाएगा
अब उपयोग मे लाने के लिए उसे कद्दूकस कर लें
इसे आप जो भी खाएँ उस पर डाल कर इसे खा सकते हैं
इससे खाद्य पदार्थ में एक अलग ही टेस्ट आऐगा
नीबू के रस में विटामिन सी होता है। ये आप जानते हैं,आइये देखें इसके और क्या-क्या फायदे हैं

नीबू के छिलके में ५ से १० गुना अधिक विटामिन सी होता है और वही हम फेंक देते हैं

नींबू के छिलके में शरीर कॆ सभी विषेले द्रव्यों को बाहर निकालने की क्षमता होती है

नींबू का छिलका कैंसर का नाश करता है , इसका छिलका कैमोथेरेपी से १०,००० गुना ज्यादा प्रभावी है

यह बैक्टेरियल इन्फेक्शन, फंगस आदि पर भी प्रभावी है

नींबू का रस विशेषत: छिलका,  रक्तदाब तथा मानसिक दबाव को नियंत्रित करता है

नींबू का छिलका १२ से ज्यादा प्रकार के कैंसर में पूर्ण प्रभावी है और वो भी बिना किसी साईड इफेक्ट के

इसलिये आप अच्छे पके हुए तथा स्वच्छ नींबू फ्रीज़र में रखें और कद्दूकस कर प्रतिदिन अपने आहार के साथ प्रयोग करें

चीनी एक जहर है जो अनेक रोगों का कारण है, जानिये कैसे...
ⓐⓡⓐ
(1)-- चीनी बनाने की प्रक्रिया में गंधक का सबसे अधिक प्रयोग होता है । गंधक माने पटाखों का मसाला
ⓐⓡⓐ
(2)-- गंधक अत्यंत कठोर धातु है जो शरीर मेँ चला तो जाता है परंतु बाहर नहीँ निकलता ।
ⓐⓡⓐ
(3)-- चीनी कॉलेस्ट्रॉल बढ़ाती है जिसके कारण हृदयघात या हार्ट अटैक आता है ।
ⓐⓡⓐ
(4)-- चीनी शरीर के वजन को अनियन्त्रित कर देती है जिसके कारण मोटापा होता है ।
ⓐⓡⓐ
(5)-- चीनी रक्तचाप या ब्लड प्रैशर को बढ़ाती है ।
ⓐⓡⓐ
(6)-- चीनी ब्रेन अटैक का एक प्रमुख कारण है ।
ⓐⓡⓐ
(7)-- चीनी की मिठास को आधुनिक चिकित्सा मेँ सूक्रोज़ कहते हैँ जो इंसान और जानवर दोनो पचा नहीँ पाते ।
ⓐⓡⓐ
(8)-- चीनी बनाने की प्रक्रिया मेँ तेइस हानिकारक रसायनोँ का प्रयोग किया जाता है ।
ⓐⓡⓐ
(9)-- चीनी डाइबिटीज़ का एक प्रमुख कारण है ।
ⓐⓡⓐ
(10)-- चीनी पेट की जलन का एक प्रमुख कारण है ।
ⓐⓡⓐ
(11)-- चीनी शरीर मे ट्राइ ग्लिसराइड को बढ़ाती है ।
ⓐⓡⓐ
(12)-- चीनी पेरेलिसिस अटैक या लकवा होने का एक प्रमुख कारण है।
ⓐⓡⓐ
(13) चीनी बनाने की सबसे पहली मिल अंग्रेजो ने 1868 मेँ लगाई थी ।उसके पहले भारतवासी शुद्ध देशी गुड़ खाते थे और कभी बीमार नहीँ पड़ते थे ।
ⓐⓡⓐ
(14) कृपया जितना हो सके, चीनी से गुड़ पे आएँ ।
अच्छी बातें, अच्छे लोगों, अपने मित्र , रिश्तेदार और ग्रुप में अवश्य शेयर कर

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

कार्मिक की मृत्यु पर कौन-कौन से परिलाभ मिलते है?


प्रश्न:- कार्मिक की मृत्यु पर कौन-कौन से परिलाभ मिलते है?

उत्तर:- 1⃣
सामूहिक व्यतिगत दुर्धटना बीमा की राशि दो लाख रूपीज़ ।परंतु 01-05-2017 से 3 लाख कर दी गई है।

2⃣
राज्य बीमा नियम 1998(SI)
सेवा में रहते हुए कार्मिक की मृत्यु होने पर बीमित राशि का दुगुना भुगतान दिया जाएगा।

3⃣
राजस्थान राज्य कर्मचारी सामान्य प्रावधायी निधि नियम 1997 के अनुसार आपकी GPF में जमा राशि।

4⃣
अनुग्रह अनुदान(Ex-gratia grant)

1.अपने सामान्य स्थिति में मुख्य कार्यालय के बाहर मृत्यु होने पर :- अनुग्रह अनुदान की राशि 
(कार्मिक की बेसिक 10,000 तक होने पर पच्चास हजार
यदि बेसिक 10001 से 19999 तक होने पर अस्सी हजार रुपये और बेसिक 20,000 से अधिक होने पर एक लाख रुपये तक का अनुग्रह अनुदान मिलता है।)

2.यदि मृत्यु का कारण दुर्घटना है तो अनुग्रह अनुदान की राशि बिस लाख रुपये होंगें।

5⃣
सेवा में रहते हुए मृत्यु होने पर मृत्यु उपादान
यदि कार्मिक की कुल सेवा एक वर्ष से कम हो तो 2 माह का वेतन,एक वर्ष से अधिक परंतु 5 वर्ष  से कम होने पर 6 माह का वेतन, 5 वर्ष या अधिक परंतु 20 वर्ष से कम होने पर 12 माह का वेतन और 20 वर्ष से अधिक  की सेवा होने पर जितने वर्ष की सेवा या नोकरी की है उतने ही महीने का वेतन मिलेगा।जैसे किसी कार्मिक के 30 वर्ष की सेवा के बाद मृत्यु होती है तो उन्हें 30 माह का वेतन मिलेगा।परंतु कुल वेतन 33 माह के वेतन से अधिक नही हो सकता और कुल महीनों के वेतन भी दस लाख से अधिक नही हो सकता।
*नोट:- क्रम संख्या 01 से 05 तक के लिए अपना मूल बांड मृत्यु प्रमाण पत्र या पोस्टमार्टम रिपोर्ट ,स्कूल के लेटरहेड पर कार्मिक का विवरण लेकर नॉमिनी का विवरण सहित क्लेम हेतु अपने जिले की SIPF आफिस में डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करें।*

6⃣
अपनी सेवा में कुल उपार्जित अवकाश या PL का भुगतान ।

7⃣
विभागीय नियमानुसार पेंशन भी मिलेगी।

8⃣
राजस्थान राज्य मृत सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पात्मक नियुक्तिनियम 1996 के अनुसार अपने आश्रित को नियुक्ति मिलेगी।

आश्रित का अर्थ पति या पत्नी,पुत्र,अविवाहित,या विधवा पुत्री , या परित्यक्ता पुत्री,मृत राज्य कर्मचारी द्वारा अपने जीवन काल मे वैध रूप से लिये गए दत्तक पुत्र या पुत्री से है।

▶नोट:- यदि मृतक की पत्नी या पति राज्य या केंद्र के सेवा में हो तो पति पत्नी या पुत्र एवम पुत्रियों किसी को भी अनुकंपा नियुक्ति नही मिलेगी।
▶यदि मृतक की अविवाहित पुत्री या कोई भी एक पुत्र  या दत्तक पुत्र या पुत्री राजकीय  सेवा में हो तो उसके पुत्रों एवम पुत्रियों को अनुकम्पा नियुक्ति नही मिलेगी।परंतु मृतक का पति या पत्नी को मिल सकती है।
▶यदि मृतक के पुत्र की पत्नी या पुत्र या अविवाहित पुत्री के राजकीय सेवा में होने पर मृतक के पुत्र को अनुकम्पा नियुक्ति नही दी जा सकती।क्योंकि मृतक का पुत्र अपने पिता या माता पर आश्रित न होकर अपनी पत्नी या अविवाहित पुत्रियो या पुत्र पर आश्रित है।

9⃣
यदि कार्मिक की LIC या  किसी अन्य कंपनी में जमा प्रीमियम का insurance लेने हेतु अपना मूल बांड मृत्यु प्रमाण पत्र या पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेकर नॉमिनी का विवरण सहित संबधित कंपनी में क्लेम हेतु डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करें।

बैंक के ATM पर भी फ्री में दुर्घटना बीमा होती है।इसकी राशि पच्चीस हजार से पांच लाख तक होती है।
यदि आपके पास प्लैटिनम कार्ड पर दो लाख का बीमा ,क्लासिक कार्ड पर पचास हजार का दुर्घटना बीमा,किसान डेबिट कार्ड और पंजाब मित्र कार्ड पर पचीस हजार तथा मास्टर रक्षक प्लैटिनम कार्ड पर पाँच लाख का बीमा होता है।इसके लिए 2 से 5 माह में बैंक से संपर्क करें।यह लाभ केवल दुर्घटना में मृत्यु पर ही मिलेगा।

1⃣ 1⃣
बैंक एकाउंट के बचत खाते पर भी बारह रुपये वार्षिक का दुर्घटना बीमा होने पर 2 लाख की राशि मिलेगी।

इसी प्रकार 360 या 365 रुपये की वार्षिक दुर्घटना बीमा होने पर भी दुर्घटना बीमा मिलेगा।
एक छोटा सा प्रयास

         

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

Shortcut Keys

कुंजी (Shortcut Keys)
बहुत अच्छी जानकारी है बस 5 मिनट लगेंगे पढ़ें जरूर !
,
Ctrl + N
नई फ़ाइल बनाने के किए
Ctrl + Shift + A
केपीटलाइज करने के लिए
Ctrl + O
फाइल खोलने के लिए
Alt + Ctrl + M
कमेंट देने के लिए
Ctrl + W
फाइल को बंद करने के लिए
Alt + F10
एप्लिकेशन को मिनीमाइज़ करने के लिए
Ctrl + S
वर्ड डॉकयुमेंट को सेव करने के लिए
Ctrl + F
फ़ाइल में किसी भी अक्षर या शब्द को ढूंढने के लिए
Alt + Ctrl + Y
कर्सर को अगले पेज पर ले जाने के लिए I.G.C.S.M BAJNA
Alt + F5
एप्लिकेशन को रिस्टोर करने के लिए
Alt + Ctrl + 1 - Apply Heading 1
( टेक्स्ट की स्टाइल हेडिंग 1 के लिए )
Alt + Ctrl + 2 - Apply Heading 2
टेक्स्ट की स्टाइल हेडिंग के लिए )
ctrl +H
टेक्स्ट को रिप्लेक्स करने के लिए
Ctrl+ G
दिये गए पेज नंबर पर पाहुचने के लिए
Alt + Ctrl + Home
डॉकयुमेंट को ब्राउज करने के लिए I.G.C.S.M BAJNA
Ctrl + Z
अन्डु करने के लिए
Ctrl + y
रिडु करने के लिए
Ctrl + Shift + L
लिस्ट में बुलेट देने के लिए
Alt + Ctrl + K
ऑटो फॉरमेट के लिए
F3 or Alt + Ctrl + V
ऑटो टेक्स्ट के लिए
Ctrl + B or Ctrl + Shift + B
बोल्ड करने के लिए
Ctrl + Shift + F5
बुकमार्क देने के लिए
Ctrl + Page Down
अगले पेज पर जाने के लिए
Ctrl + Shift + F I.G.C.S.M BAJNA
फॉन्ट को बदलने के लिए
Ctrl + Shift + P
फॉन्ट की साइज को बदलने के लिए
Ctrl + Shift + >l >
फॉन्ट की साइज को 2 प्वाइंट बड़ाने के लिए
Ctrl + Shift + l
फॉन्ट की साइज को 2 प्वाइंट घटाने के लिए
Ctrl + ]
फॉन्ट की साइज को एक-एक प्वाइंट बड़ाने के लिए
Ctrl + [
फॉन्ट की साइज को एक एक प्वाइंट घटाने के लिए I.G.C.S.M BAJNA
Ctrl + I
फॉन्ट को इटालिक करने के लिए
Ctrl + U
फॉन्ट को अंडरलाइन करने के लिए
Ctrl + Shift + D
फॉन्ट को डबल अंडरलाइन करने के लिए
Ctrl + Shift + K
फॉन्ट स्टाइल को बदलने के लिए
Ctrl + = Ctrl + =
सबस्क्रिप्ट करने के लिए
Ctrl + Shift + +Ctrl + Shift + +
सुपर स्क्रिप्ट करने के लिए
Ctrl + 1
एक लाइन स्पेस देने के लिए
Ctrl + 2 Ctrl + 2
दो लाइन स्पेस देने के लिए
Ctrl + 5
1.5 लाइन स्पेस देने के लिए
Ctrl + 0
लाइन के स्पेस को लगाने व हटाने के लिए
Ctrl + E
पेरेग्राफ को सेंटर एलाइन मेंट मे सेट करने के लिए I.G.C.S.M BAJNA
Ctrl + J
पेरेग्राफ को जस्टीफाइ करने के लिए
Ctrl + L
पेरेग्राफ को दायां एलाइन मेंट मे सेट करने के लिए
Ctrl + R
पेरेग्राफ को बायां एलाइन मेंट मे सेट करने के लिए
Ctrl + Shift + Enter
कॉलम को ब्रेक करने के लिए
Ctrl + Shift + F8
कॉलम को सलेक्ट करने के लिए
Ctrl + C
किसी भी फ़ाइल, फोल्डर व टेक्स्ट मेटर को कॉपी करने के लिए
Ctrl + Shift + C
किसी भी टेक्स्ट फारमेट को कॉपी करने के लिए
Alt + Shift + F7
डिस्कनरी को ऑपन करने के लिए
Ctrl + F5
डॉकयुमेंट को रिस्टोर करने के लिए
Ctrl + T
हेन्डिंग इन्डेंन्ट करने के लिए
F1
किसी प्रकार की मदद के लिए
Ctrl + Shift + H
छिपाने (Hidden करने) के लिए
Alt + F8
मेक्रो को ओपेन करने के लिए
Alt + Shift + K
मेल मर्ज को चेक करने के लिए
Alt + Shift + E
मेल मर्ज मे डेटा सोर्स को बदलने के लिए
Alt + Shift + M
मेल मर्ज को प्रिंट करने के लिए
Ctrl + Enter
पेज को ब्रेक करने के लिए
F2
सलेक्टेड फाइल व फोल्डर को रिनेम करने के लिए
F4
लास्ट एक्सन को रिपिट करने के लिए
F9
सलेक्टेड फिल्ड को अपडेट करने के लिए
F10
मीनू बार को एक्टिव करने के लिए
F11
अगली फिल्ड पर जाने के लिए
F12
फाइल को सेव एज करने के लिए
.
जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक और
शेयर अवश्य करें...!

शनिवार, 8 अप्रैल 2017

अपने PAN Card में Aadhar Number को Link कैसे करें?

प्रश्न:- अपने PAN Card में Aadhar Number को Link कैसे करें?

उत्तर:- सर्वप्रथम नीचे दी गई Link को ओपन करें।

https://incometaxindiaefiling.gov.in

Link को open करने पर ऊपर दाई तरफ
New to e-Filing ? के नीचे
⬇⬇⬇⬇⬇

Registrar Yourself पर क्लिक करें।
क्लिक करने पर ➡Registration form खुलेगा।
Select User Type
⏬⏬⏬⏬⏬
Individual/HUF
⚪Individual ⚪HUF
में Individual के आगे बने गोले का चयन करें।

▶शेष सभी coloumn को खाली छोड़ दे ।
⏬⏬⏬⏬⏬⏬
सबसे नीचे Continue पर क्लिक करें।

▶Continue करने पर Registration Form Individual खुलेगा।
इसमें निम्न एंट्री करनी होगी।
▶PAN No-------------
▶Surname------------
▶Middle Name------
▶First Name-------
▶Date of Birth-----

⏩⏩PAN NUMBER में
अंग्रेजी में कैपिटल लेटर्स में ही भरें।

▶Surname भरना जरूरी है।

⏬⏬⏬⏬⏬⏬
जैसे किसी का नाम VINOD KUMAR BUDANIYA हो तो sirname BUDANIA MIDDLE नाम KUMAR और FIRST NAME में VINOD होगा।
▶▶▶▶▶
परंतु नाम VINOD KUMAR हो तो SURNAME KUMAR होगा और FIRST नाम VINOD होगा जबकि मिडिल नाम खाली ही रहेगा।

▶▶▶▶▶▶
यदि आपका नाम VINOD ही है तो SURNAME में VINOD भरें तथा मिडिल नाम और फर्स्ट नाम खली ही रहेगा।

▶▶▶▶▶▶
DATE OF BIRTH के सामने बने कैलेंडर पर क्लिक करके सबसे पहले वर्ष,महीने का नाम और अंत में तारीख पर क्लिक करें।

⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
CONTINOUE पर क्लिक करें।
▶▶▶▶▶
आगे एक न्य पेज खुलेगा।इसमें मांगी गई सुचना भरें।इसमें आप अपने मोबाइल नंबर ईमेल ID आदि भरें।नये पासवर्ड सेट करें।OTP आपकी मेल ID और आपके मोबाइल  नंबर पर आयेगी।
इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

*नोट*नये पासवर्ड में एक न्यूमेरिक ,एक albhabetic और एक स्पेशल character होना चाहिए।
✅✅✅✅✅✅

सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाने पर होम पेज पे आ जाएं
या पुनः खोलें।

प्रश्न:- मैंने पहले ही अपने PAN नंबर को रजिस्टर्ड क्र रखा है तो अब मैं मेरे आधार नंबर पैन कार्ड से  कैसे लिंक करू?
उत्तर:- ऊपर नये बनाये गए पासवर्ड और पूर्व में रजिस्टर्ड के लिए same ही तरीका है यहाँ से  नीचे दी गई Link को ओपन करें।

https://incometaxindiaefiling.gov.in

Link को open करने पर Registered User ? के नीचे
⬇⬇⬇⬇
Login here. पर क्लिक करें।

➡Login page खुलेगा।

➡लॉगिन पेज में User ID में आपके PAN number भरें।
➡पासवर्ड भरें। जो आपने ऊपर बताई गई विधि से या पूर्व में बनाये थे।

➡Date Of Birth को कैलेंडर पर क्लिक करके वर्ष,महीना और तारीख को सेलेक्ट करके भरें।

➡कैप्चा भरें।

➡लॉगिन पर क्लिक करें।
⏬⏬⏬⏬⏬⏬⏬
लॉगिन करने पर नया पेज खुलेगा।
▶इसमें Profile Setting पर क्लिक करें।

▶प्रोफाइल सेटिंग करने पर नीचे की तरफ link Aadhar के विकल्प पर क्लिक करके आधार नंबर डालें।
▶आपके आधार नंबर में दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगी।इस ओटीपी को भरकर आप आधार कार्ड के जोड़ने की रिक्वेस्ट सेंड हो जाएगी।इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर और मेल id पर इसकी सूचना आ जाएगी।एक या दो दिन में आपके आधार नंबर को approve करके लिंक हो जाएगा।इसकी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर सन्देश के द्वारा आ जायेगी।

प्रश्न:-मैंने पहले रजिस्टर्ड किया था परंतु अब पासवर्ड भूल गया क्या करूँ?

▶उत्तर:- https://incometaxindiaefiling.gov.in
को खोलें।
➡Registered user के नीचे login here पर क्लिक करें।
➡लॉगिन पेज पर नीचे की तरफ लॉगिन के पास Forget password के ऑप्शन पर क्लिक करें।
➡ओटीपी और मांगी गई सूचनाओं की सहायता से नए पासवर्ड सेट करें।परंतु यदि रजिस्ट्रेशन के समय आपने अपने मोबाइल नंबर और ईमेल ID नही दी ।
ये रजिस्ट्रेशन आपने किसी CA से करवाया था या किसी कंप्यूटर वाले से ITR भरवाया था तो वह CA अपने स्वयं के मोबाइल नंबर दाल देता है ऐसी स्तिथि में आप पासवर्ड प्राप्त नही कर सकते क्योंकि पासवर्ड की ओटीपी CA या कंप्यूटर वाले के दिए गए मोबाइल नंबर पर जाएगी।

*नोट:-* जो कर्मचारी ITR या इनकम टैक्स का रिफंड पाने हेतु किसी CA या कंप्यूटर वाले से करवाते है और CA या कंप्यूटर वाले ने अपने स्वयं के मोबाइल नंबर दे रखे है और आपको पासवर्ड नही दे रखे है तो आप उनसे संपर्क करें उन्हें अपने आधार नंबर बताएं ताकि वह आपके आधार नंबर पैन के साथ लिंक क्र देगा।

जो पहली बार पैन कार्ड का प्रयोग कर रहे है या जिन्होनें कभी कोई ITR या इनकम टैक्स रिफंड नही लिया उनको ऊपर बताई गई विधि का प्रयोग करके अपने पैन नंबर को आधार से जोड़े।

एक छोटा सा प्रयास

प्रस्तुतकर्त्ता:-विनोद कुमार बुडानिया व.अ.
रा आ उ मा वि अड़सिसर तहसील सरदारशहर जिला चूरू।
            धन्यवाद
*एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप*