सोमवार, 25 जनवरी 2016

पासपोर्ट बनवाने के लिए विभाग की अनुमति लेने का आवेदन पत्र होता है क्या?


पासपोर्ट बनवाने के लिए विभाग की अनुमति लेने का आवेदन पत्र होता है क्या

पासपोर्ट बनवाने के लिए विभागीय स्वीकृति आवश्यक है. यात्रा करने पर सूचना व अनुमति भी आवश्यक है.
Passport office से प्रपत्र लेकर उनसे consult कर लें. आवेदन पत्र संस्था प्रधान के माध्यम से थ्रू चैनल नियुक्ति अधिकारी तक जायेगा.वहाँ से अनुमति पत्र आयेगा.उसके बाद ऑनलाईन आवेदन करना होगा.निर्धारित तिथि को पासपोर्ट बनवाने पासपोर्ट कार्यालय में उपस्थित होना होगा.नियुक्ति अधिकारी की स्वीकृति व जन्म तिथि , निवास आदि के मूल प्रमाण पत्र व फोटे कॉपी ले जाने होंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें