.भगवान कृष्ण के मुकुट में हमेशा
मोर का ही पंख क्यों लगाया जाता है?
जवाब .....मोर ही अकेला एक ऐसा प्राणी है,
जो ब्रह्मचर्य को धारण करता है,
जब मोर प्रसन्न होता है तो वह
अपने पंखो को फैला कर नाचता है.
और जब नाचते-नाचते मस्तहो जाता है,
तो उसकी आँखों से आँसू गिरते है
और मोरनी इन आँसू को पीती है
और इससे ही गर्भ धारण करती है,
मोर में कही भी वासना का लेश भी नही है,
और जिसके जीवन में वासना नहीं,
भगवान उसे अपने शीश पर धारण कर लेते है..
जय मुरलीधर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें