शुक्रवार, 21 अगस्त 2015

मुझे बीमे की जरुरत नहीं !!!

आप कहते है।मुझे बीमे की जरुरत नहीं है।

1.श्रीमान, बीमे की जरुरत आपको नहीं आपके परिवार को है।

2.श्रीमान, बीमा तभी लिया जाता है, जब उसकी जरुरत नहीं हो,जरुरत होने पर बीमा नहीं मिलता, इसके लिए स्वास्थ्य होना जरुरी है।

3.श्रीमान, यदि आपके पास सोने का अंडा देनेवाली मुर्गी हो तो आप किसका बीमा करवायेंगे।मुर्गी का या अंडे का..आप अपनी कार का बीमा करवाते है क्या इससे आपका परिवार सुरक्षित  रहता है?

4.श्रीमान, कार में चार पहिये होते है फिर भी पांचवा रखना जरुरी क्यों है रास्ते में सुरक्षा के लिये या फालतू खर्च?

5.श्रीमान, बच्चा असफल हो जाये तो दुबारा मौका मिल सकता है, पर पिताजी असफल हो जाये तो बच्चों का भविष्य ख़राब हो सकता है।

6.श्रीमान, मेरे पास आपके परिवार की सुरक्षा की बहुत ही सुन्दर योजनाये है।

7.श्रीमान, बीमे की प्रिमियम देखने से ज्यादा जरुरी आपात स्थिति में मिलने वाली राशि को देखना चाहिये।

8.श्रीमान, क्या आपको मालुम है कि आपका जीवन आपके परिवार के लिये कितना अमूल्य व आवश्यक है आप ही बच्चों की शिक्षा तथा विवाह का प्रबंध करेंगे।

9.श्रीमान, क्या आपने अपनी सभी पॉलिसियों में नामांकन करवा रखा है?

10.श्रीमान, जब आप एक महीने के लिए घर से बाहर जाते है तो क्या क्या व्यवस्था करके जाते है?

11.श्रीमान, जब भीड़ में आपका बच्चा आपसे बिछड़ जाता है तो उसे कितनी परेशानी तथा दर्द होता है ?

12.श्रीमान, आपके बाहर जाने पर कितने दिनों तक रिश्तेदार आपके परिवार की मदद कर सकते है?

13.श्रीमान, एकबार मेरी कार से टकरा कर एक मुर्गी मर गई थी तो उसके मालिक ने मेरे ऊपर 5 लाख रुपये का दावा कर दिया था क्योंकि उसका कहना था मेरी मुर्गी महीने में 10 अंडे देती थी उनसे कई मुर्गी बनती फिर उनके अन्डो से ओर मुर्गी बनती आपने मेरा लाखो का नुकसान कर दिया।मुझे इसका हर्जाना चाहिए।

14.श्रीमान, यदि आप अपने शौक या विलासिता पर खर्च करते है बदले में कुछ नहीं मिलता परंतु यहाँ आपके परिवार की सुरक्षा की जाती है फिर भी आप कह रहे है आपको बीमे की आवश्यकता नहीं।

एकबार अपना बेटा या बीबी बनकर विचार कीजिये।

बीमा अपने फायदे के लिए नहीं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए ख़रीदा जाता है जिस प्रकार छाता बारिश रोकने के लिए नहीं।छाता तो बारिश में भीगने से बचने के लिए ख़रीदा जाता है।

निर्णय आपका है....
क्योंकि परिवार भी आपका है, मेरा काम आपको बीमे के बारे में बताना है करवाना या ना करवाना आपकी अपनी सोच है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें