एक बैंक लूट के दौरान लुटेरों के मुखिया ने बैंक में मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा:- यह पैसा देश का है और जान आपकी अपनी।
सब लोग तुरंत लेट जाओ l
डर कर सब लोग लेट गए……
इसे कहते हैं………
✨Mind Changing Concept✨
लुटेरों का एक साथी जो कि B.Com होल्डर था, वह बोला:- पैसे गिन लें ?
मुखिया ने कहा:- बेवकूफ, वो टीवी पर न्यूज में देख लेना।
इसे कहते हैं………
✨Experience✨
लुटेरे 20 लाख रुपए लेकर भाग गए।
बैंक अधिकारी ने कहा:- एफ.आई.आर. कराएं ?
मैनेजर बोला:- 10 लाख और निकाल लो और जो हमने 50 लाख का गबन किया है, वह भी इस लूट में जोड़ दो l
काश…… हर महीने डकैती हो l
इसे कहते हैं………
✨Opportunity✨
टीवी पर न्यूज आई:- बैंक में 80 लाख की लूट।
लुटेरों ने कई बार रुपये गिने, पर 20 लाख ही निकले।
उनको समझ में आ गया कि इतने जोखिम के बाद उनको 20 लाख ही मिले, जबकि मैनेजर ने बैठे-बैठे 60 लाख यूं ही बना लिए l
इसे कहते हैं………
✨Management✨
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें