भद्रा का साया दोपहर 1:50 बजे से बंधेगी राखी
रक्षा बंधन पर इस वर्ष बहन को भाई की कलाई पर स्नेह की डोर बांधने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। एक बार फिर भद्रा का साया रक्षा बंधन के पर्व पर पड़ा है। इसके चलते राखी बांधने के लिए शुभ समय दोपहर 1.50 बजे बाद होगा। श्रावणी पूर्णिमा पर इस बार श्रावण नक्षत्र भी नहीं रहेगा।
रक्षा बंधन का पर्व इस वर्ष 29 अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा।
भद्राकाल में राखी बांधना शास्त्रों में निषेध बताया गया है,
राखी बांधने का शुभ समय : राखी बांधने के लिए मंगलकारी समय दोपहर 1.50 के बाद राखी बांधी जाएगी, राखी बांधने का श्रेष्ठ समय है।
शुक्ल यजुर्वेद वाले ब्राह्मण दोपहर 01:50 के बाद जनेउ बदले.
रक्षाबंधन यानी भाई -बहनके पवित्र रिश्तेका पवॅ, युं तो सभी रंग अच्छे है कींतु अगर राशि के अनुसार रंगकी राखी बांधी जाए तो वह विशेष लाभदायी होता है,
आईए जाने कोनसी राशि वाले को कोनसे रंगकी राखी बांधे .
यदि आपके भाईकी मेष ( अ.ल.ई) राशि है तो उन्हें लाल रंग की राखी बांधे, यह व्यक्ति को उर्जा देगी.
यदि आपके भाईकी राशि वृषभ (ब.व.उ) है तो उन्हें सफेद ⚪ रंगकी राखी बांधे , यह मानसिक शांति देगी.
यदि आपके भाईकी राशि मिथुन (क.छ.घ) है तो उन्हें हरे ✳ रंग की राखी बांधे, यह उनकी विचार शक्ति बढाएगी.
यदि आपके भाईकी राशि ककॅ (ड.ह) है तो उन्हें चमकीले सफेद रंगकी ⚪ राखी बांधे, यह भावनात्मक रीश्ते को मजबुत बनाएगी.
यदि आपके भाई की राशि सिंह (म.ट) है तो उन्हें गोल्डन पीले रंग या गुलाबी रंग की राखी बांधे, यह नेतृत्व प्रदान करेगी.
यदि आपके भाई की राशि कन्या (प.ठ.ण) है तो उन्हें हरे रंगकी ❇ राखी बांधे, यह अच्छे परिणाम लाएगी.
यदी आपके भाईकी राशि तुला (र.त) है तो उन्हें सफेद रंग ⬜ की राखी बांधे , यह न्याय करने की शक्ति प्रदान करेगी.
यदि आपके भाई की राशि वृश्चिक (न.य) है तो उनके लाल रंगकी राखी बांधनी चाहीए, वह क्रोध को शांती एवम् रोगसे मुक्ति प्रदान करती है.
यदि आपके भाईकी राशि धनु (भ.फ.ध) है तो उन्हें पीले रंग की राखी बांधे , यह उन्हें मानसिक शांति प्रदान करेगी.
यदि आपके भाई की राशि मकर (ख.ज) है तो उन्हें नीले /ब्लु रंग की राखी बांधे, यह उन्हें कायॅमें सफलता प्रदान करेगी.
यदि आपके भाई की राशि कुंभ ( ग.श.स) है तो उन्हें नीले / ब्लु रंग की राखी बांधे, यह उन्हें अच्छा व्यक्तित्व और मजबुत मनोबल प्रदान करेगी.
यदि आपके भाई की राशि मीन (द.च) है तो उन्हें सुनहरे पीले रंग की राखी बांधे , यह उन्के मनको स्वस्थयता प्रदान करेगी.
जिन भाईयोको अपनी बहन ना हो वह मित्रकी बहनसे या ब्राह्मणसे राखी बंधाए, और यदि कोई बहनको भाई ना हो तो वह श्री कृष्ण भगवानको राखी बांधे.
उस दिन वेहीकल्स तिजोरी कपाटको भी रक्षा हेतु राखी बंधाए
7pay commission encyclopedia of best messages jokes shayari GK चुटकुले शायरी सामान्य ज्ञान वेतन आयोग
रविवार, 23 अगस्त 2015
Rakshabandhan shubh mahurat
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें